तैमूर अली खान की पहली बर्थडे पार्टी होगी कुछ ऐसी, करिश्मा ने बताए बर्थडे प्लान्स! (Karisma Kapoor Reveals Taimur Ali Khan’s First Birthday Plans!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
20 दिसंबर को बॉलीवुड के स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) होने जा रहे हैं एक साल के. तैमूर जब से पैदा हुए है, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. उनसे जुड़ी हर ख़बर वायरल हो जाती है. अब जब तैमूर एक साल के होने वाले हैं, तो ऐसे में उनके बर्थडे की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
तैैमूर की मासी यानी करिश्मा कपूर ने बताया कि तैमूर का बर्थडे पूरे परिवार के लिए एक स्पेशल मोमेंट होगा. घर का हर सदस्य एक्साइटेड है. बर्थडे के दिन कोई बड़ी पार्टी का तो फिलहाल कोई प्लान नहीं है, लेकिन पूरी फैमिली एक साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होगी. दोनों तरफ़ के परिवार पार्टी पर मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखिए कौन है असली पैडमैन!
तैमूर का बर्थडे कैसा होगा? बर्थडे थीम क्या होगी? गेस्ट कौन-कौन आएंगे? इन सब सवालों से पर्दा तो 20 दिसंबर को ही उठेगा. देखें तैमूर की क्यूट पिक्चर्स.
[amazon_link asins='B071R7NDV7,B06XXX1FNT,B01N6VDO9M,B01M4MLA47' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='483f7a13-bd67-11e7-bb33-8b9e4314ada2']