बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वैसे तो फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर अक्सर दिखाई दे जाती हैं. एक्ट्रेस पिछले सप्ताह सिंगिंग के रियलिटी शो इंडियन आइडल (Reality Show) 15 के सेट पर पहुंची, जहां पर इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Late Raj Kapoor Birth Annivarsary) सेलिब्रेट की गई. राज कपूर पर किए गए इस स्पेशल एपिसोड के दौरान करिश्मा कपूर ने कई मज़ेदार किसान का खुलासा किया.
शो के दौरान एक कंटस्टेंट के साथ आई उनकी मम्मी ने करिश्मा कपूर से उनके और उनकी बहन करीना कपूर के निकनेम लोलो और बेबो के बारे पूछा. करिश्मा ने बताया कि एक विदेशी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम जीना लोलोब्रिगिडा. तो वहां से मेरा निकनेम लोलो आया.
और मेरी मम्मी जो है न वो सिंधी है. हम लोगों में एक रोटी होती है, जिसे मीठी लोली कहते हैं. उसको लोलो भी कहते हैं. वहां से लोलो आया और पापा ने भी अपनी तरफ से ये निक नेम रख दिया.
अपनी बहन करीना कपूर के निकनेम बेबो के बारे में बताते हुए करिश्मा कहती हैं कि जब बेबो आई तो सब ने सोचा कि अब इनका भी कुछ फनी सा क्यूट सा नाम होना चाहिए. ये डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो तो इनका नाम पापा ने रख दिया बेबो.
शो के दौरान चल रही बातों में करिश्मा कपूर ने अपने दिवंगत दादा जी और मशहूर अभिनेता राजकपूर के निक नेम का खुलासा किया. उनके निक नेम के बारे में आज तक किसी को नहीं पता. राज कपूर को सब लोग प्यार से राजी बुलाते थे . क्योंकि राज साहब एक राजकुमार की तरह दिखाई देते थे. नीली-नीली आंखों वाले. बहुत गोरे चिट्टे.
जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत राज कपूर की 100th बर्थ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के मौके पर अनेक सेलेब्स पहुंचे. जिनमें रेखा, विक्की कौशल, अनिल कपूर सहित पूरा कपूर खानदान शामिल था.