कपूर खानदान में शादी की तैयारियां शुरू, करिश्मा, कियारा, अंबानी सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुए अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में, देखें पिक्स (Karisma Kapoor and Kiara Advani shine bright at Armaan Jain’s sangeet ceremony)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कल यानी रविवार की शाम ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की मुंबई में संगीत सेरेमनी आयोजित की गई. आपको बता दें कि पिछले साल ही अरमान जैन की सगाई अनीसा मल्होत्रा के साथ सगाई हुई थी. अरमान जैन की संगीत सेरेमनी में उनकी कजिन करिश्मा कपूर शामिल हुईं. वे अपनी मां बबिता के साथ आई थीं. करिश्मा लाल रंग के सलवार-सूट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उऩ्होंने संगीत सेरेमनी में अंदर जाने से पहले फोटोग्राफर्स को पोज दिया. इस संगीत सेरेमनी की आकर्षण केंद्र रहीं कबीर सिंह की हीरोइन कियारा आडवाणी. जो स्ट्रैपी कमीज के साथ लंहगा पहनी नजर आई. इस परिधान में वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं. भावी दूल्हे के मां रीमा जैन और पिता मनोज जैन ने भी मीडिया को पोज दिए. रीमा जैन राज कपूर की बेटी हैं. उनकी शादी दिल्ली के बिज़नेस मैन मनोज जैन से हुई है. बिजनेसमैन अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आए. अनिल अंबानी का परिवार कपूर खानदान के काफी करीब रहा है. संगीत सेरेमनी में अनिल अंबानी ने पीच रंग के कुर्ते के साथ ऑफ व्हाइट पैजामा कैरी किया. वहीं टीना अंबानी ने हरे रंग के कुर्ते के साथ बैंगनी पैजामा पहना. हालांकि इस फंक्शन में करीना कपूर की कमी खली. देखें पिक्स
शशि कपूर के ग्रैंड चिल्ड्रेन जहान पृ्थ्वीराज कपूर और शायरा कपूर ने भी संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया.
फंक्शन में शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी शामिल हुईं.
संगीत सेरेमनी में अरमान और अनीसा डांस करते दिखे. स्टेज पर पहले अनीसा डांस कर रही होती हैं. अरमान उनका साथ देने स्टेज पर पहुंचते हैं. बता दें कि अरमान बॉलीवुड में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' में नजर आ चुके हैं. देखें वीडियो
https://www.instagram.com/p/B8ETNd-puCv/
आपको याद दिला दें कि अरमान जैन की सगाई की घोषणा पिछले साल जुलाई में हुई थी और उनका रोका सेरेमनी दिसंबर में आयोजित किया गया है. अब वे इस साल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. अरमान के भाई अदार जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले अरमान जैन की संगीत सेरेमनी का रिहर्सल प्रैक्टिस के लिए तारा उनके घर में बाहर स्पॉट की गई थीं.
ये भी पढ़ेंः BB 13: घर से बेघर हुए विशाल आदित्य सिंह, फैन्स ने लगाया पक्षपात का आरोप, आपकी क्या राय है? (Bigg Boss 13: Vishal Aditya Singh Evicted From The House)