Close

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आया करीना कपूर का वीडियो, बदहवास हालत में स्टाफ से पूछताछ करती दिखीं एक्ट्रेस (Kareena Kapoor’s Video Surfaced After Attack on Saif Ali Khan, Actress Was Seen Interrogating The Staff)

बुधवार देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला कर दिया. एक के बाद एक एक्टर पर धारदार हथियार से 6 वार किए गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात हुई इस घटना के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बदहवास हालत में दिखाई दे रही हैं. सैफ पर हुए हमले के कुछ देर बाद के इस वीडियो में हैरान और परेशान करीना कपूर को अपने स्टाफ से बात करते हुए देखा जा सकता है. नाइट सूट पहने हुए करीना ने एक हाथ में मोबाइल पकड़ा है और वो परेशान हालत में अपने स्टाफ से कुछ पूछ रही हैं.

करीना कपूर के इस वीडियो को एक पपाराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कितनी ज्यादा परेशान हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई है. एक यूजर ने लिखा है- 'करीना काफी टेंशन में है', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'अब सैफ पर भी खतरा है.' यह भी पढ़ें: Shocking! सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में हैं एडमिट, रात 2.30 बजे घर में घुसकर किया गया हमला (Saif Ali Khan attacked with knife, Stabbed Multiple Times During Robbery Attempt At Mumbai Home, Admitted To Hospital)

वहीं मुंबई पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सैफ पर हमला किसने और किस इरादे से किया? इसके साथ ही पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले से पहले और बाद के दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. पुलिस की मानें तो उन्हें घर में कोई संदिग्ध घुसता या बाहर आता नहीं दिखा.

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर हमला 15 जनवरी की रात ढाई बजे के करीब हुआ था, जब वो परिवार के साथ सो रहे थे. इस मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और नौकरानी से भी पूछताछ की गई. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कोई संदिग्ध घर में घुसता नहीं दिखा, ऐसे में माना जा रहा है कि हमलावर शायद एसी के डक्ट या फिर पाइपलाइन से घर में घुसे हों. वहीं पुलिस ने यह भी शक जाहिर किया है कि शायद हमलावर पहले से घर के अंदर मौजूद था.

वहीं सैफ और करीना की टीम ने इस घटना के बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है. बयान में करीना ने फैंस से कहा है कि धैर्य बनाए रखें और किसी तरह की अटकलें न लगाएं. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है. राहत की बात तो यह है कि सैफ अली खान के परिवार के बाकी सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर 6 बार वार किया गया है, जिससे उनकी गर्दन में 10 सेमी की गहरी चोट आई है. सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का कुछ हिस्सा घुसा रह गया, जिसे सर्जरी करके हटा दिया गया है. फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी की जा रही है. वहीं करीना के अलावा सैफ अली खान के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस घटना की जानकारी मिलते ही उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान ने की साल 2025 की शुरुआत मां की सेवा के साथ, फैंस ने लुटाया प्यार, छोटे नवाब की दिल खोलकर प्रशंसा (Kareena Kapoor Khan’s son Taimur Ali Khan begins 2025 with maa ki seva; fans call him ‘true blue Pataudi Gentleman’)

कहा जा रहा है कि जब सैफ अली खान के साथ यह हादसा हुआ तब करीना कपूर घर पर ही थीं, सैफ ने भी अपने बयान में कहा है कि हमले के वक्त करीना घर पर ही थीं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त करीना घर पर मौजूद नहीं थीं. घायल अवस्था में एक्टर को उनका स्टाफ और ड्राइवर अस्पताल लेकर पहुंचा था. बाद में करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ अस्पताल पहुंचीं और कुछ देर बाद घर लौट आईं. दरअसल, घटना से कुछ घंटे पहले करीना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी, जिसमें वो रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वो घटना के दौरान घर पर मौजूद नहीं थीं.

Share this article