बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन उनके बच्चे उनसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. पहले जहां करीना अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर चर्चा में रहा करती थीं तो वहीं अब वो अपने छोटे बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के अल्हड़पन की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. हालांकि उनके दोनों बेटों की क्यूटनेस को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पपाराजी हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच अब करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कभी वो रोते दिख रहे हैं तो कभी वो पपाराजी को घूरते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, जेह के दो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो अलग-अलग मूड में अपनी मॉम करीना कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. पहले वीडियो में जहां जेह बाबा स्कूल जाते समय रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में जेह पपाराजी को घूरते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शेयर की मदर्स डे सेलिब्रेशन की क्यूट तस्वीरें, तैमूर और जेह ने मिलकर बनाया अपनी प्यारी मां के लिए स्पेशल केक, फोटोज में केक टेस्ट करते हुए नज़र आए छोटे नवाब (Kareena Kapoor Drops Glimpses Of Mother Day Celebration)
पपाराजी वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर अपने दोनों बेटों और उनकी केयर टेकर के साथ घर के बाहर निकलते हुए और कार में बैठते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में जेह जोर-जोर से रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि उनका जाने का मन नहीं हो या फिर उन्हें डांट पड़ी हो. वीडियो में तैमूर अपनी पीठ पर लाल रंग का स्कूल बैग लटकाए आगे-आगे चल रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स के जरिए जेह की क्यूटनेस पर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- 'संडे को स्कूल भेजेंगे तो रोएगा ही.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता... मां कोई सेलिब्रिटी है या मिडिल क्लास की... सभी माओं के लिए यह सबसे मुश्किल और इमोशनल समय है, जब वो रोते हुए बच्चे को प्ले स्कूल भेजती हैं.' उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- 'ये तो पढ़ाई नहीं करना चाहता.'
तैमूर का जो दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें करीना अपने बेटे जेह के साथ घर लौटती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान जेह पपाराजी को बुरी तरह से घूरते हुए नजर आए. वो घर के अंदर जाने तक अपनी आंखें बड़ी करके पपाराजी को घूर रहे थे. हालांकि इस दौरान उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है और इस वीडियो पर भी लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है.
पपाराजी को घूरते जेह बाबा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'आ गया स्कूल से', जबकि दूसरे ने लिखा है- 'ये लोगों को घूर रहा है कि मेरी मां को मत देखो.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'जिस तरह से जेह बाबा पैप्स को घूर रहे हैं, बहुत मजेदार है.' यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारा कोई हक नहीं बनता…’ करीना कपूर ने सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान के लिए क्यों कही ऐसी बात, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का कमेंट… (‘Tumhara Koi Haq Nahin Banta…’ Kareena Kapoor’s Comment t On Ibrahim Ali Khan’s Post Goes Viral)
गौरतलब है कि तैमूर अली खान और उनके छोटे भाई जेह अली खान अक्सर अपनी क्यूटनेस की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पपाराजी भी अक्सर उनके क्यूट मूमेंट्स को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं और लोग दोनों के अल्हड़पन को देखना काफी पसंद करते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)