बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ही नहीं उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान भी पैपरजियों के फेवरेट हैं. पहले तैमूर की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीता और एक्ट्रेस के छोटे बेटे जेह अली की क्यूटनेस भो फैंस का दिल जीत रही है. हाल ही में पैपराज़ियों ने एक्ट्रेस करीना कपूर के छोटे नवाब जेह यह अली को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया.
क्यूटनेस ओवरलोडेड वाला जेह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेह की क्यूटनेस देखते ही बन रही थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेह कैमरे की तरफ देखकर पोज़ दे रहे हैं. जेह की नैनी साथ में चलने के लिए कहती हैं, पर जेह बार-बार अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जेह की क्यूटनेस वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर चंद मिनटों में वायरल हो गया।
इस वीडियो में जेह व्हाइट टी शर्ट पिंक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जेह व्हाइट टी शर्ट पिंक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.
वायरल हुए जेह के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.एक यूज़र ने कमेंट किया- लगता है जेह अपनी मम्मी की तरह मीडिया के सामने इंटरव्यू देना चाहता है.
कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में लिखाहै कि वह भी अपनी मम्मी करीना कपूर की तरह ध्यान आकर्षित करना चाहता है, तो वहीं कुछ कुछ यूजर्स जेह को मीडिया फ्रेंडली भी कह रहे हैं.