लंबे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हुआ ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर, आप भी देखें (Kareena Kapoor’s comeback Film Veere Di Wedding Trailer Released)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. एक ओर जहां तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान की यह कमबैक फिल्म है, तो वहीं इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिसा नज़र आएंगी. हालांकि फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके दो पोस्टर रिलीज़ किए जा चुके हैं. फिल्म के एक पोस्टर में चारों एक्ट्रेस हैवी लहंगे में शादी की तैयारी करते दिख रही हैं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में चारों मस्ती और डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. डायरेक्टर शशांक घोष की यह फिल्म 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
आप भी देखिए वीरे दी वेडिंग का ये मस्ती भरा ट्रेलर...
https://www.youtube.com/watch?v=IZODr96ZRCc
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल