Close

करीना कपूर ने सास शर्मिला टैगोर के 80वें बर्थडे पर लुटाया जी-भरकर प्यार, ये तस्वीरें शेयर कर लिखा उन्हें बताया बेस्ट सास (Kareena Kapoor Showers Love On Mom In Law Sharmila Tagore On Her 80th Birthday, Shares Special  Post, Calls Her Best)

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को बॉलीवुड की बेस्ट सास बहू हैं. दोनों बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं और खास मौकों को एक साथ सेलिब्रेट करती हैं. आज शर्मिला टैगोर 80 वां बर्थडे (Sharmila Tagore's 80th Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. तो इस मौके को बहू करीना ने सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रेट किया है और सासू मां के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

करीना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मॉम इन लॉ शर्मिला टैगोर के साथ कई तस्वीरें (Kareena Shares birthday post for Sharmila Tagore) शेयर की हैं और उन पर खूब प्यार उड़ेला. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने दिल छू लेने (Kareena Kapoor Showers Love On Mom In Law) वाली बातें भी लिखी हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शर्मिला टैगोर के बालों में रोलर्स लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि शर्मिला किसी शूट के लिए रेडी हो रही हैं और करीना उनके साथ मस्ती के मूड में हैं. इसके अलावा करीना ने शर्मिला की एक सोलो फोटो और जेह के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. 

इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा है, "सबसे कूल गैंगस्टर कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सासू मां को हैप्पी बर्थडे. वो सबसे बेस्ट हैं." फैंस और सेलेब्स अब सास-बहू की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और करीना के इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

इसके अलावा सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भी मां के बर्थडे पर कई सारी फैमिली तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है- हैप्पी बर्थडे मेरी अम्मा.

Share this article