बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए स्विस वेकेशन पर रवाना हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने स्विस वेकेशन के दौरान इस साल की अपनी स्टनिंग सेल्फी की सीरीज शेयर कर साल 2024 को अलविदा कह दिया है.
नए साल का काउंड डाउन शुरू हो चुका है. सभी लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं है. अधिकतर सेलेब्स न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो चुके हैं.
शेयर की गई सेल्फी की सीरीज में करीना की पहली सेल्फी सन किस्स फोटो है. एक्ट्रेस के पीछे के बैकराउंड पर पहाड़ियों पर चमचमाती हुई बर्फ दिखाई दे रही है. स्टाइलिश ब्लैक जैकेट पहने हुए और रेड वाले की लिपस्टिक लगाए हुए बेबो का स्टाइल देखते ही बन रहा है.
दूसरी फोटो में करीना कपूर डिफरेंट आउटफिट में ग्रे कैप और ब्लैक एंड वाइट जैकेट पहने हुए कैमरे के सामने पाउट करते हुए पोज दे रही है.
तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ठंड के मौसम में एनिमल प्रिंट कोट पहनकर अपनी ब्यूटी को डिस्प्ले करते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही है. इस सेल्फी में करीना कपूर का फ्लॉलेस मेकअप फैंस का दिल जीत रहा है.