![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/09/1000439374-660x800.jpg)
फिल्म ‘क्रू’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर के दिलचस्प क़िरदार को सबने ख़ूब पसंद किया था. अब ‘सिंघम अगेन’ में अपना अलग जलवा दिखाने वाली हैं. करीना कपूर की कुछ कही-अनकही बातों को जानते हैं.
- अभिनय के लिए आपमें जुनून, टैलेंट और नम्रता होना बहुत ज़रूरी है. अगर यह तीनों चीज़ें आपमें हैं, तो आपको एक सदाबहार कलाकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. आपको लोग बरसों याद रखते हैं. मैं तो आज भी सीख रही हूं. मेरा मानना है कि आप किसी से भी सीख सकते हैं, बस आपमें सीखने की इच्छा होनी चाहिए.
- मैं मानती हूं कि ज़ीरो फिगर का ट्रेंड मैंने शुरू किया था, लेकिन अपने इस फिगर को मेंटेन करने के लिए क़रीब डेढ़ साल तक मैंने बहुत डायट की और कुछ भी ठीक से खाया-पीया नहीं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/09/1000439373-785x800.jpg)
- सैफ के साथ की ‘टशन’ फिल्म मेरी पहली एक्शन फिल्म थी. लेकिन इसके बाद दोबारा कोई एक्शन फिल्म करने का मौक़ा नहीं मिला.
- काम की व्यस्तता के कारण कई बार मैं और सैफ एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाते. जब मैं सुबह निकल रही होती हूं, तो वे सो रहे होते हैं. उसके बाद जब मैं शूट से आती हूं, तो सैफ शूटिंग के लिए निकल रहे होते.
- एक ही घर में रहते हुए भी हमें एक-दूसरे से बातचीत करने का भी वक़्त नहीं मिलता. कई बार तो काम और रिश्ते में संतुलन बनना मुश्किल हो जाता है.
- हमारे बीच बहुत ही छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद भी होता है. जैसे सैफ को बहुत गर्मी लगती है और वे एसी 16 पर रखते हैं. कई बार इसे लेकर हमारी तू तू मैं मैं हो जाती है. तब कई बार सैफ कहते भी हैं कि एसी के इस तरह के मुद्दे को लेकर कई तलाक़ होते हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/09/1000439372-689x800.jpg)
- हां कभी सिमी ग्रेवाल के एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि मैं राहुल गांधी के बारे में जानने की इच्छुक हूं.
- एक्टर को अपनी एक्टिंग पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ना कि सिक्स पैक एब्स पर. रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से ही अपनी ज़बर्दस्त फैंस फॉलोइंग बनाई है.
- रणबीर ही क्यों मैं किसी को भी पैरेंटिंग को लेकर कोई सलाह नहीं देती, क्योंकि मैं कोई एक्सपर्ट तो हूं नहीं इसमें. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा क्यूटी भाई अपनी बच्ची की परवरिश बड़े प्यार से कर रहा है.
- पति-पत्नी दोनों का एक-दूसरे को सम्मान देने के साथ सलाह-मशवरा करना भी बहुत ज़रूरी है. सैफ तमाम बातों पर मेरी राय लेते हैं, लेकिन मानना उनकी इच्छा पर है. जैसे मैंने सैफ की सभी फिल्में देखी हैं, अब वह भी मेरी सब फिल्में देखें, ऐसा मैंने कभी उन पर दबाव नहीं डाला.
- ऊषा गुप्ता
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/09/1000439376-677x800.jpg)
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
Link Copied