Close

करीना कपूर और सैफ अली के बेटे तैमूर अली खान हुए 5 साल के, खूबसूरत वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने बेटे को दी 5वें जन्मदिन की बधाई (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan’s son Taimur Ali Khan Turns 5, Actress Shares Adorable Video To Wish Son On His 5th Birthday)

बॉलीवुड के सुपर सेलेब्रटी कपल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज 5 साल (Birthday) के हो गए हैं. बेटे के पांचवें जन्मदिन पर मम्मी  करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर करके बेटे तैमूर अली खान को  बर्थडे विश किया. साथ में स्वीट-सा नोट लिखते हुए तैमूर को 'टाइगर'  कहा है.

सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर ने आज 20 दिसंबर को 5 साल के हो गए हैं. तैमूर की मम्मी करीना कपूर जो कि कोरोना संक्रमित हैं, ने ख़ुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है. 'कुबान' एक्ट्रेस ने बेटे के 5वें जन्मदिन के अवसर पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में छोटा टिम अपने नन्हे  क़दमों से चलते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि लिटिल टिम पहली बार चलने की कोशिश कर रहा है. इस क्यूट वीडियो में करीना कपूर ने तैमूर को 'हैप्पी बर्थडे' विश करते 'हार्टबीट' कहा है.

'बजरंगी भाईजान' एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्सर बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट लिटिल टिम के तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है. आज 20 दिसंबर को भी करीना कपूर ने तैमूर की फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर थ्रौबैक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपका पहला कदम.. पहली बार गिरना... मैंने बड़े ही गर्व के साथ इसे रिकॉर्ड किया था. आपका ऐसा गिरना पहली और आखिरी बार नहीं है.. .मेरे बेटे. लेकिन मुझे एक बात निश्चित रूप से मालुम है कि आप हमेशा अपने आप को ऊपर उठाएंगे, बड़े कदम उठाएंगे और सिर ऊंचा करके मार्च करेंगे... 'क्योंकि आप मेरे टाइगर हैं... हैप्पी बर्थडे माय हार्टबीट... माय टिमटिम ... आपके जैसा कोई नहीं है मेरे बेटे # हैप्पी बर्थडे टिमटिम... #मेरा बेटा  #मेरा टाइगर"

कुछ महीने पहले भी करीना ने बेटे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, "वो मेरे मूड को सही  करता है''

और भी पढ़ें: करीना कपूर क्वारंटाइन में बच्चों तैमूर और ज़ेह को कर रही हैं मिस, बच्चों को याद कर हुईं इमोशनल(Kareena Kapoor In Quarantine Is Missing Her Babies Jeh And Taimur, Shares Emotional Post)

Share this article