यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के डांस नंबर आप कभी नहीं भूल पाएंगे (5 Bollywood Actresses Whose Dance Numbers We Will Never Forget)
करीना कपूर को पहले तो समझ नहीं आया कि वो ये क्या कर रही हैं, लेकिन फिर उनकी समझ में आया कि मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने बातों-बातों में बहुत ही सहज तरीके से उनका ऑडिशन ले लिया है. करीना कपूर ने अपने करियर में ऐसा पहली बार किया. करीना कपूर ने बताया कि आमिर खान शायद 100 प्रतिशत श्योर होना चाहते थे इसीलिए उन्होंने ऐसा किया.यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)
बता दें कि ये फिल्म कई ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फॉरेस्ट गंप फिल्म टॉम हैंक्स और रॉविन राइट लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 20 किलो वजन घटाया है. इस फिल्म के डायरेक्टर सीक्रेट सुपरस्टार को डायरेक्ट कर चुके अद्वैत चंदन हैं. करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि क्या प्रेग्नेंसी में करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगी? आगे क्या होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/5oSEl80lTrs
Link Copied