Close

लंदन में फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं करीना कपूर, समदंर किनारे धूप सेंकते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें (Kareena Kapoor is Enjoying Her Vacation With Her Family in London, Actress Shared Pictures While Sunbathing on Beach)

बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार करीना कपूर खान (Kareena Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. जी हां, करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. जहां वो समंदर किनारे बाथ सूट में सनबाथ लेती हुई नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी खूबसूरत फोटोज फैन्स के साथ शेयर की है.

लंदन में वेकेशन एन्जॉय करते समय करीना ने अपने फोटोबॉम्बर के साथ समंदर के किनारे कुछ तस्वीरें खींचीं, जिन्हें उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी पसंद किया है. करीना ने बीच से बाथ सूट में सन बाथ लेते हुए अपनी चार फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'मेरे लिए यह फोटोबॉम्बर वाला है.' यह भी पढ़ें: कभी रोते दिखे तो कभी पपाराजी को घूरते नजर आए करीना कपूर के छोटे लाड़ले, जेह बाबा का क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Kareena Kapoor’s Son Sometimes Seen Crying and Sometimes Staring at Paparazzi, Cute Video of Jeh Baba Goes Viral)

तस्वीरों में करीना गॉगल्स के साथ अपना ट्रेडमार्क पाउट भी दिखाती हैं. एक फोटो में करीना बीच के किनारे रेत पर लेटी हुई हैं और धूप सेंक रही हैं. एक तस्वीर में करीना के पीछे सैफ अली खान को चश्मे के साथ स्विमिंग ट्रंक पहने हुए चलते देखा जा सकता है. करिश्मा ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट कर ‘बेस्ट फोटोबॉम्बर’.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि करीना सेल्फी क्वीन हैं और वो अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. अपने वेकेशन से कई सेल्फी शेयर करके एक बार फिर से करीना ने यह साबित किया है कि वो सेल्फी क्वीन हैं. इसके साथ ही वो ब्लैक गॉगल्स और सी ग्रीन कलर के आउटफिट में करीना ने अपने चाहने वालों को इंप्रेस कर दिया है.

बीच के किनारे सन बाथ वाली तस्वीरें शेयर करने से ठीक एक दिन पहले करीना ने अपने बड़े लाड़ले तैमूर अली खान की एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें तैमूर वेकेशन एन्जॉय करते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने क्रोसोआं की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'तुम्हारे और मेरे बीच कभी भी कुछ नहीं आ सकता.'

बता दें कि हाल ही में शर्मिला टैगोर ने अपनी बहू करीना कपूर खान की फिल्म 'क्रू' में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की. शर्मिला टैगोर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म की कहानी को बेतुका बताया, लेकिन उन्होंने करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एक्टिंग की काफी सराहना की. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शेयर की मदर्स डे सेलिब्रेशन की क्यूट तस्वीरें, तैमूर और जेह ने मिलकर बनाया अपनी प्यारी मां के लिए स्पेशल केक, फोटोज में केक टेस्ट करते हुए नज़र आए छोटे नवाब (Kareena Kapoor Drops Glimpses Of Mother Day Celebration)

बहरहाल, वक्रफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में जैस्मीन कोहली की भूमिका में देखा गया था, जिसका निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया था. वहीं एक्ट्रेस अब जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. फिल्म में करीना के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आएंगे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article