करीना कपूर (Kareena Kapoor) पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हो गई थीं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन दिनों वो अपनों से दूर क्वारंटाइन और आइसोलेशन में हैं और अपनी फैमिली, खासकर बच्चों को बहुत मिस कर रही हैं और हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपना हाल ए दिल भी बयान किया है.
आइसोलेशन में रह रही करीना कोरोना से तो रिकवर हो रही हैं, लेकिन वे अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह को बहुत मिस कर रही हैं. इतने दिनों से वो दोनों बच्चों से दूर हैं और उनसे मिल नहीं पा रही हैं. ऐसे में वो बच्चों को याद कर इमोशनल हो गई हैं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं. मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं… लेकिन… जल्द ही… हम फिर मिलेंगे.‘ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल का इमोटिकॉन भी शेयर किया है.
इससे पहले करीना क्वारंटाइन में रहते हुए पति सैफ अली खान के लिए भी प्यार जता चुकी हैं. बीते दिनों करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बताया था कि सैफ अली खान कैसे दूर रहकर भी उनकी हेल्थ का ध्यान रख रहे हैं. करीना ने इंस्टा पर जो फोटो शेयर की थी, उसमें सैफ अली खान अपने घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े थे और कॉफी पी रहे थे. दूर से वे करीना के साथ कॉफी डेट एंजॉय कर रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा- 'ओके तो हम लोग आज भी कोरोना ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे बिल्कुल ना भूलें. ये छुपा हुआ है.'
बता दें कि करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे होने की खुशी में एक पार्टी रखी थी, जिसमें करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ शामिल हुई थीं. इसी के बाद पहले करीना और अमृता अरोड़ा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, फिर महीप कपूर और सीमा खान भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं. करीना की एक डोमेस्टिक हेल्पर भी कोविड-19 से पीड़ित हैं. महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी हाल ही में बताया है कि वह कोरोना पॉजिटिव गई हैं.