Close

#HBD Saif Ali Khan: सैफ अली खान हुए 54 के, करीना कपूर खान ने ग्रीस वैकेशन से एडोरेबल ‘Then And Now’ पिक्स शेयर कर सेलिब्रेट किया हसबैंड सैफ का बर्थडे (Kareena Kapoor Celebrates Saif Ali Khan’s Birthday With An Adorable ‘Then And Now’ Pics From Greece )

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक सैफ अली खान आज 54 साल के हो गए हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनकी बेगम करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर उनकी खास तस्वीरें शेयर कर उनके बर्थडे को और भी खास बना दिया है. करीना ने अपनी रोमांटिक जर्नी की पहले और आज की एडोरेबल तस्वीरें कर उन पर खूब प्यार लुटाया है.

हसबैंड सैफ अली खान को बर्थडे विश करते हुए उनकी पत्नी करीना कपूर ने साल 2007 और साल 2024 में ग्रीस वेकेशन की पहले और आज की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है.

कपल की पहले और आज की तस्वीरों में शुरुआती दौर के रोमांस से लेकर आज की करंट लाइफ के रोमांस का ट्रांसफॉर्मेशन साफ दिखाई दे रहा हैं.

मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो (दिल इमोजी) पार्थेनन 2007, पार्थेनन 2024 किसने सोचा होगा? जैसे कि वे कहते हैं कि बढ़ते रहना चाहिए. जो हमने किया और काफी अच्छी तरह से.

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी अपने अब्बा को बर्थडे विश करने के लिए ढेर सारे बैलून और केक लेकर उनके घर पहुंची. बैलून पर लिखा था - बेस्ट dad.

सोहा अली खान ने भी अपने भाई सैफ की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया.

Share this article