टेलीविज़न एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी न्यूबॉर्न बेटी की क्यूट तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही टीजे ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है. आइए एक नज़र डालते हैं. टीजे द्वारा शेयर की गई न्यूबॉर्न बेटी के प्यारी तस्वीरों और उस इमोशनल नोट पर-
टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. करीबन ढ़ाई महीने पहले ही कपल ने अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम जिया वनेसा स्नो, पिछले साल दिसंबर 2020 में टीजे ने बेटी जिया वेनेसा स्नो का जन्म दिया. बेटी के जन्म की खुशखबर को करणवीर ने सोशल मीडिया पर बड़े उत्साह के साथ शेयर किया था. कपल अपनी न्यूबॉर्न बेटी की प्यारी और मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में मां बनने के बाद टीजे ने बेटी जिया के संगवाली की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. साथ में भावनात्मक नोट भी लिखा है. इन तस्वीरों में जिया आराम करती हुई दिख रही हैं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
न्यूबॉर्न बेटी की तस्वीरों को शेयर करते हुए टीजे ने लिखा, 'बेटी को जन्म देने के बाद आजकल मैं उन दिनों में जी रही हूं, जब कभी-कभी मैं रो पड़ती हूं. हो सकता है शायद ऐसा प्रेग्नेंसी हार्मोन्स के कारण हो. वापस नॉर्मल होने में कुछ वक्त लगता है.'
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
'मेरी बॉडी जल्दी रिकवर कर रही है. लेकिन मेरी भावनाएं अभी भी कच्ची हैं. ये फोटोज लेने से ठीक कुछ मिनट पहले तक मैं ठीक थी. लेकिन अब मैंने सोचना शुरू कर दिया है..."
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीजे लिखती है," एक दिन मेरी बेटी 17 साल की हो जाएगी. वह कॉलेज जाएगी, शायद दूर कहीं दूर या फिर कहीं दुनिया घूमने के लिए निकल जाए. वह अपनी ज़िंदगी के निर्णय खुद लेने लगेगी. वो बहुत उत्साहित होकर मुझ से कहेगी, "मॉम, अब मैं बड़ी हो गई हूं!"
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
वो लिखती हैं, "और मुझे बहुत बुरा लगेगा. बड़ी होने पर वो मेरे सामने खड़ी होगी. लेकिन बस मैं उसमें अपनी बेटी वेनेसा को ही देख रही हूंगी. मैं जिसका हाथ इस तरह से पकड़ती थी.'
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
"मैं याद रखूंगी कि वो कितनी छोटी थी? कितनी प्यारी-सी थी और कितनी हेल्पलेस थी, जो हर चीज़, हर बात के लिए नुझे पर निर्भर थी. वह कैसे मुस्कुराती थी और मेरा दिल पिघल जाता था. पर अब मुझे लगता है कि मुझे आज इस फेज को एन्जॉय करना चाहिए और जरुरत से ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए. लेकिन कभी-कभी मैं भावुक मां बन जाती हूं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
मैं जिन भावनाओं से गुजर रही हूं, उसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकती. कभी-कभी मैं हैरान होती हूं कि ऐसा मेरे साथ हो रहा है या फिर सभी मांओं के साथ होता है. क्या उनको भी लगता हैं कि वे लोग भी बड़े होने से पहले अपने बच्चों को खो रहे हैं.'' नोट लिखने के साथ टीजे ने #motherhoodunplugged #randomthoughts #mydaughter #myworld" हैशटैग दिए हैं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीजे द्वारा लिखे गए इस इमोशनल नोट में बेटी के प्रति प्यार साफ़ दिखाई दे रहा है.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक मां की भावनाओं को समझते हुए टीजे सिद्दू के पति करणवीर ने उनके इस पोस्ट पर बहुत ही प्यारा कमेंट लिखा है."बेबी जब वो 17 की हो जाएंगी, अपने डिसीजन खुद लेने लगेगी, अपनी ज़िंदगी का लुत्फ़ ले रही होगी, तो उस वक्त तुम्हें कंपनी देने के लिए मैं तुम्हारे साथ रहूंगा."
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बता दें कि टीजे और करणवीर पहले से ही जुड़वां बेटियों के पिता हैं, जिनका नाम बेला और विएना. दोनों के ही सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं.