बेटियों के लिए करणवीर बोहरा ने आयोजित की होली पार्टी, देखें पिक्स (Karanveer Bohra Holi Party, See Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
होली (Hoil) आने वाली है. ऐसे में हमारे चहेते स्टार्स इस त्योहार को न सेलीब्रेट करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हाल ही में टीवी एक्टर व बिग बॉस के कंटेस्टेंट करणवीर वोहरा (Karanveer Bohra) ने एक इको फ्रैंडली होली पार्टी (Eco Friendly Holi Party) का आयोजन किया, जो कि खासतौर से बच्चों के लिए ही रखी गई थी. पार्टी में करणवीर की जुड़वां बेटियों बेला और वियना ने अपने दोस्तों के साथ जम कर मस्ती की. यहां पर कई स्टार्स अपने पूरे परिवार के साथ होली का लुफ्त उठाते नज़र आए. करणवीर वोहरा और उनकी पत्नी टीजे इस मौके पर कूल लुक में नज़र आए. तस्वीर में दोनों ने बच्चों को गोद में लिया हुआ है. इसके साथ ही उनके आस पास दो कॉर्टून भी नजर आ रहे हैं जो हाथ में पिचकारी पकड़े
हुए हैं,
इस पार्टी में इकबाल खान भी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. इस तस्वीर में इकबाल के साथ तीन बच्चे भी नजर आ रहे हैं जो काफी खुश हैं.
जयभानुशाली भी इस पार्टी में पहुंचे. जय के साथ उनकी पत्नी माही नज़र नहीं आईं.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी अपने बेटी के साथ होली पार्टी में पहुंचीं, चाहत ने बेटी को गोद में लिया हुआ था. चाहत की बेटी का नाम जोहर है.
नागिन 3 एक्ट्रेस रक्षंदा खान भी इस पार्टी में पहुंचीं. उनके साथ बच्चे भी नजर आए. रक्षंदा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर सचिन त्यागी से शादी की है. सचिन ये रिश्ता क्या कहलाता है में मनीष गोइनका का किरदार निभाते हैं.
इसके साथ ही पार्टी में रोडीज़ फेम रघुराम पत्नी नतालिया के साथ पहुंचे.
अन्य दोस्तों ने भी जमकर पार्टी का आनंद उठाया.
ये भी पढ़ेंः दीपिका और रणबीर कपूर ने किया रणवीर सिंह के गाने पर डांस, देखें वीडियो (Deepika Padukone And Ranbir Kapoor Shake A Leg On Ranveer Singh’s Song ‘Aankh Maarey;’ Watch VIDEO)