Close

#Bigg Boss-18: शो जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने शेयर किया अपना पहला पोस्ट, बोले- जनता का लाडला जीत गया (Karan Veer Mehra Shares First Post After Winning The Show, Says- Janta Ka Laadla Jeet Gaya)

छोटे पर्दे के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस-18' (Big Boss-18) को अपना विनर मिल ही गया है. शो के कंटस्टेंट करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने 'बिग बॉस-18' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस रियल्टी शो को जीतने के बाद विनर बने करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट (First Post) शेयर किया है.

बिग बॉस-18 के होस्ट सलमान खान जब शो का विनर घोषित करने लगे तो सबको धड़कनें थम गई थीं. आखिरकार करणवीर मेहता बिग बॉस-18 को ट्रॉफी जीत कर सबको चौंका दिया. बिग बॉस-18 की ट्रॉफी के साथ-साथ करण वीर को 50 लाख रुपए की रकम भी मिली है.

बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना पहले रनर अप, रजत दलाल 2nd रनरअप, अविनाश मिश्रा 3 तीसरे रनरअप. शो जीतने के बाद करण ने अपनी मम्मी और बहन के साथ अपनी खुशी सेलिब्रेट की और बिग बॉस का आभार व्यक्त किया.

बिग बॉस-18 के विनर करण वीर ने इस रियल्टी शो को जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है.

इस पोस्ट में एक्टर ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वे बिग बॉस-18 की ट्रॉफी थामे हुए हैं, साथ में उनकी मम्मी और बहन भी है. इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- जिस पल का हम सभी को इंतजार था, वो आ ही गया! जनता का लाड़ला #TheKaranVeerMehraShow उर्फ #BiggBoss18 जीत गया.

बिग बॉस 18 का असली हीरो अपनी कमर कस चुका है और अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है. आप सभी ने दर्शकों की असली ताकत दिखाई है #KVMNation और #KaranKeVeeron, ये जीत आपकी है. दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ चुकी है और पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही है! जश्न शुरू हो गया है!

करणवीर मेहरा के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद टीवी सेलेब्स और फैंस उन्हें विश कर रहे हैं. शिल्पा शिरोडकर, अदा खान, फलक नाज सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर एक्टर को बधाई दी.

जबकि कुछ लोगों ने करण वीर को अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट बताया. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा- इसे वोट किसने दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- वह इसका असली हकदार नहीं है.

Share this article