एक टाइम था जब करण पटेल (Karan Patel) टेलीविजन के टॉप एक्टर माने जाते थे. एकता कपूर के पॉपुलर डेली सोप 'ये है मोहब्बतें' ('Yeh Hai Mohabbatein' actor Karan Patel) से घर घर में सबके चाहते बने करण पटेल को उस समय टेलीविजन का सलमान खान कहा जाता था. अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से उन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन अब एक्टर के पास सालों से कोई काम नहीं है. ये शॉकिंग खुलासा (Karan Patel's shocking revelation) खुद करण ने भारती सिंह के पॉडकास्ट (Bharti Singh Podcast) में किया और बताया कि बीते 6 सालों में उन्हें किसी शो का ऑफर तक नहीं मिला.

करण पटेल ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे बीते 6 साल में एक भी डेली सोप या वीकली शो ऑफर नहीं हुआ है. अब अच्छे क्या बुरे शो के भी नहीं आते. जब ऑफर आएगा तब तो काम करूंगा. टीवी बचा कहां है, अब तो सब कुछ वेब पे आ गया. गधे, घोड़े सब एक रेस में दौड़ रहे हैं अब तो यहां. 150 से 200 एक्टर्स रोज आ रहे हैं. वो लोग 10 पर्सेंट पर काम करने को राजी हैं. एक वक्त ऐसा था जब टेलीविजन में काफी पैसा था."

करण ने आगे कहा, "अब कोई जाता ही नहीं ऑडिशन देने, सब अपने आप बिना ऑडिशन दिए एक्टर बन जाते हैं. अब कास्टिंग भी रील के हिसाब से, फॉलोअर्स के हिसाब से हो रही है."

करण ने कहा, "आज प्रोड्यूसर्स को लगता है कि एक टीवी शो बनाने से अच्छा है कि वो दो वेब सीरीज उतने पैसे में बना लेंगे. लेकिन क्वालिटी का क्या? लेकिन मुझे तो ओटीटी से भी कोई ऑफर नहीं आ रहा. वैसे आजकल ओटीटी भी स्पॉइल हो गया है क्योंकि लोग वहां पर कुछ भी कर रहे हैं. कई सारे शोज तो ऐसे हैं जिसे ऑफ सॉफ्ट पॉर्न तक कह सकते हैं. अगर किसी में कोई भी लव मेकिंग सीन या फिर कोई और इंटीमेट सीन ना हो तो लोग देखेंगे नहीं."

करण ने बॉलीवुड के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "आजकल हमारे प्रोड्यूसर्स के पास एक्सपेरिमेंट करने का जिगरा नहीं है. हमारे यहां सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है कि अगर कोई एक फॉर्मूला हिट हो गया तो हर कोई उसे फॉलो करने लगता है. 'कबीर सिंह' के बाद महिलाओं को नीचा दिखाने वाले टॉपिक का ट्रेंड चल गया. ऐसा ही 'एनिमल' के साथ हुआ. यहां तक कि 'फैमिली मैन' के बाद सब उसी तरह का कंटेट बनाने लगे. अब तो धर्मा और यशराज, बाप ऑफ रोमांस, वो भी ओटीटी के लिए थ्रिलर बना रहे, अपना जॉनर भूल कर."

करण पटेल के इन खुलासों से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. बता दें कि करण 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाकर काफी पॉपुलर हुए थे. इसमें इनके साथ दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त इस शो के एक एपिसोड की फीस 1.5 लाख लेते थे. करण टीवी के इकलौते एक्टर थे जिनके पास वैनिटी वन होती थी और उनकेपास कभी ऑफर्स के ढेर लगे रहते थे, लेकिन आज वही करण सालों से बेरोजगार हैं.
