बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने पहली बार अपनी पूरी फैमिली की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. हालांकि इससे पहले करण ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं, लेकिन अपनी मां हीरू जौहर के 75 वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी मां और दोनों बच्चों के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
![Karan Johar, Family pic, mother's birthday](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/03/karan-family.jpg)
18 मार्च को मां हीरू जौहर के 75वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए करण जौहर ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पार्टी दी, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों को ही इन्वाइट किया गया. बता दें कि करण की ज़िंदगी में यश और रूही के आने के बाद यह पहला मौका था, जब परिवार में ऐसा कोई बड़ा सेलिब्रेशन हुआ.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/03/karan-family1.jpg)
फैमिली फोटो के अलावा करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीरों का एक कोलाज भी पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, 'यह मेरी दुनिया का केंद्र हैं और मेरी ज़िंदगी का प्यार हैं. मेरी मां आज 75 साल की हो गईं'
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/03/karan-family2.jpg)
Link Copied