फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल (Karan Johar trolled) होते रहते हैं, खासकर उनकी सेक्सुअलिटी और रिलेशनशिप स्टेटस (Karan Johar's sexuality and relationship status) को लेकर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है. करण 51 साल के हो चुके हैं, दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो आज भी सिंगल हैं और अपनी मां के साथ मिलकर दोनों बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं.
करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते हैं. वो कई बार अपनी सेक्सुअलिटी और रिलेशनशिप स्टेटस पर बात कर चुके हैं. अब एक बार फिर फिल्ममेकर अपने सिंगल स्टेटस पर (Karan Johar On His Single Status) बात की है और बताया है कि वो सिंगल क्यों हैं.
करण अक्सर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं और इसी बहाने अपने दिल की बात भी हल्के फुल्के अंदाज में कह देते हैं. अब अपनी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में करण ने शादी (Karan Johar On marriage) को लेकर अपनी राय शेयर की है. उन्होंने शादी जंगल में घूमने जैसा बताया है. करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, " मैं सिंगल क्यों हूं, क्योंकि रिलेशनशिप का मतलब है पार्क में घूमना...जुरासिक पार्क में." इस तरह करण जौहर के मजाक मजाक में फैंस को शादी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब करण जौहर ने अपने शादी ना करने पर खुलकर बात की हो. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी ना करने के प्लस पॉइंट्स बताए थे. उन्होंने लिखा था, "एक साथी के बिना हो जाएगा गुजारा. एसी का टेम्प्रेचर नहीं बदलेगा हमारा. नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही...सेपरेट बाथरूम का कॉम्प्रोमाइज होगा ही नहीं. मोनोगैमी का डिमांड तो घंटा होगा पूरा. जिंदगी और ऑप्शन्स कहां मिलते हैं दोबारा. अब सिंगल स्टेटस को कर लो सेलिब्रेट. एनिवर्सरी से बेहतर है दूसरी डेट."
बता दें कि करण जौहर ने शादी नहीं की है. उन्होंने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों का वेलकम किया था. उनके बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है. वो अक्सर अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.