बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर और फैशन-फॉरवर्ड सेलिब्रिटी करण जौहर को अक्सर आपने स्टाइलिश, फैशनेबल लेकिन बड़े और ओवर साइज कपड़े पहने हुए देखा होगा. लेकिन इसके पीछे एक राज है. जिसका खुलासा खुद फिल्म मेकर ने किया है अपनी जुबानी. करण जौहर के राज को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल फिल्म मेकर में से करण जौहर फैशन के मामले में इतने ज्यादा एक्टिव हैं कि फैशन वर्ल्ड में जो भी स्टाइल अपडेट आता है, उसका एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते. असल में इसके पीछे एक राज छिपा हुआ है. अपनी फिजिक को लेकर इतने कॉन्शियस रहने वाले करण जौहर ने हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझने की बात कही.
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में करण जौहर ने अपने बॉडी इश्यू के बारे में खुलासा किया. इंटरव्यू के दौरान नेशनल अवॉर्ड विनर ने ये भी बताया कि वे आठ साल की उम्र से लेकर अब तक कुछ भी नहीं बदला है. मैं हर समय को शर्मसार महसूस करता हूं.
बॉडी इश्यू के बारे में खुलासा करते हुए करण ने कहा - मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है. मुझे पूल में जाने पर बहुत असहज महसूस होता है. हालांकि मैंने इसे बहुत कंट्रोल करने और दूर करने की कोशिश भी की, लेकिन नहीं पर पाया.
यही वजह है कि वे अक्सर बैगी और ओवर साइज कपड़े पहनते हैं. वे कितना भी वजन कम कर लें या कड़ी मेहनत करें उन्हें हमेशा लगता है कि वे अभी भी मोटे हैं. वे नहीं चाहते कि कोई भी उनके शरीर को देखें.
ये सभी इश्यू मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं पैदा करते हैं. दो साल पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था. तब से आज तक वे थेरेपी और दवा ले रहे हैं.