Close

‘करण जैसे छोटे मोटे, लोकल लोग विलन नहीं, छोटा विलन बनेंगे’- कंगना रनौत ने फिर साधा करण जौहर पर निशाना, बताया कि उनकी बायोपिक में करण को क्या रोल देंगी (‘Karan Johar is a small local man, I will offer him small Villain role’ Kangana Ranaut once again targets Karan Johar, Tells what roll she will offer him in her biopic)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वो लगातार फिल्म के प्रमोशन करने में लगी हुई हैं और कई इंटरव्यूज दे रही हैं और हर इंटरव्यू में उनका बिंदास बेबाक (Kangana Ranaut controversy) अंदाज दिख रहा है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) को लेकर बात की और उन्हें छोटा मोटा लोकल इंसान बताया. कंगना का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. 

कंगना रनौत और करण जौहर में हमेशा ही छत्तीस का आंकड़ा (Kangana Ranaut-Karan Johar clontroversy) रहता है. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के खिलाफ स्टेटमेंट देते रहते हैं. खासकर कंगना करण को बॉलीवुड का माफिया, नेपोटिज्म का फ्लैग होल्डर और अपनी लाइफ का विलन और न जाने क्या क्या कह चुकी हैं और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर करण जौहर के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है कि दोनों के आपसी विवाद सुर्खियों में आ गया है.

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि उनकी बॉयोपिक बनी तो उसमें करण जौहर का क्या रोल होगा? क्या वो फिल्म के विलन होंगे? इस पर कंगना ने तपाक से कहा, "अब तो मेरी बॉयोपिक बड़ी बनेगी, तो ऐसे छोटे मोटे लोकल लोग उसमें विलन नहीं बनेंगे. उसको (करण जौहर) को हम छोटा विलन का रोल देंगे."

इसके बाद कंगना से पूछा गया कि काफी विद करण के उस एपिसोड की शूटिंग के बाद क्या हुआ था तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा, "करण को अपनी करतूतें पता है. वो बहुत चालू हैं. उन्होंने उस वक्त ठान लिया था कि वो मुझसे इसका बदला लेंगे. पर कोई बात नहीं वो भी एक वक्त था."

कंगना ने इस इंटरव्यू में और भी कई मुद्दों पर बात की. उनका ये इंटरव्यू फिलहाल चर्चा में है और लोगों को अब करण जौहर के रिएक्शन का इंतजार है. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आगामी 6 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच कंगना ने एक वीडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को मिल रही धमकियों के चलते इसका सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है. 

Share this article