Close

जब कमाल रशीद खान उर्फ केआरके की पिटाई करना चाहते थे कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने परेशान होकर तोड़ डाले थे फिल्म क्रिटिक के घर के ग्लास (Kapil Sharma When Wants To Beat Kamaal Rashid Khan Aka KRK, Comedian Upset With Film Critic Broke His House Glass)

ऊल-जलूल बयान बोलकर सबसे भिड़ना फिल्म क्रिटिक कमाल रशीद खान उर्फ (Film Critic Kamaal Rashid Khan) केआरके की पुरानी आदत है. केआरके ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के साथ भी ऐसा ही किया. दोनों के बीच बात यहां तक बढ़ गई कि कपिल शर्मा उन्हें मारने के लिए उनके घर तक पहुंच गए.

बॉलीवुड में कोई भी स्टार ऐसा नहीं है, जिसके साथ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके का पंगा नहीं हुआ हो. केआरके ने एक बार ऐसा ही पंगा कपिल शर्मा के साथ भी लिया था. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि परेशान कपिल शर्मा ने केआरके के घर पहुंचकर खूब हंगामा किया.

वह केआरके से बहुत परेशान हो गए थे. यहां तक कि वह उनके घर पर भी पहुंच गए थे और खूब हंगामा किया. इसका खुलासा मीका सिंह ने किया. यह मामला लगभग 11-12 साल पुराना है. कपिल शर्मा और केआरके तब पड़ोसी थे. कपिल पाजी चाहते थे कि हम दोनों रात को उनके घर जाएं और उन्हें पीटें.

मैंने कपिल पाजी से ऐसा न करने की रिक्वेस्ट भी की. खैर, हम दोनों सुबह के 4-5 बजे उनके घर गए. पर वे घर पर नहीं थे, बाहर जाए थे. उनके स्टाफ के लोग बाहर आए. उन्होंने हमें बताया कि वे घर पर नहीं है. तो गुस्से से भरे हुए कपिल शर्मा ने उनके घर में लगे ग्लास तोड़ दिए और बहुत हंगामा किया.

इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने केआरके और हनी सिंह के बीच हुए विवाद का भी जिक्र किया है. मीका ने बताया - इतने साल हो गए हैं इस बात को हनी सिंह को शायद अब यह बात याद भी न हो.

हनी सिंह के बारे में केआरके ने बहुत उल्टा सीधा कहा था. हनी बहुत परेशान थे और उन्होंने मुझसे भी कहा था कि पाजी यह मेरे बारे में ऐसा-ऐसा बोलता है.

Share this article