कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ..? (Kapil Sharma-Sunil Grover Back Together?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के साथी रहे सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे. सभी जानते हैं कि उन दोनों के बीच विवाद होने के कारण कपिल के शो से सुनील अलग हो गए थे. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों द्वारा पता चला है कि यह जोड़ी दोबारा साथ-साथ टीवी पर नज़र आएगी.
अब तक कपिल शर्मा की सेकंड इनिंग दमदार रही और उनका द कपिल शर्मा शो एक बार फिर हिट हो गया है. इसे दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इस बार इसका प्रस्तुतिकरण भी काफ़ी मज़ेदार रहा है, विशेषकर कपिल की बहन सपना के रूप में कृष्णा अभिषेक का अंदाज़ सभी को ख़ूब लुभाता है.
इस शो के निर्माता सलमान ख़ान अब अपनी फिल्म भारत को प्रमोट करने के लिए कैटरीना कैफ व सुनील ग्रोवर के साथ कपिल के शो में आनेवाले हैं. हम सभी को एक बार फिर कपिल-सुनील की जुगलबंदी देखने को मिलेगी, बस फ़र्क़ इतना होगा कि सुनील शो का हिस्सा न होकर फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनकर आएंगे. जो भी हो दर्शकों ने सुनील-कपिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया था. एक बार फिर दोनों का साथ क्या रंग लाता है, इसे जानने व देखने की उत्सुकता तो रहेगी ही. बस, थोड़ा इंतज़ार और सही.
वैसे आपको बता दें कि भले ही कपिल शर्मा के सितारे बुलंदियों पर हैं, पर हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिए गए बयान के कारण वे एक बार फिर विवाद में फंसते नज़र आ रहे थे. दरअसल, पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर इमरान ख़ान के बयान को लेकर नवजोत ने जो गैर ज़िम्मेदाराना बात कहीं, वो हर किसी को चुभ गई. उस पर कपिल ने उन्हें सपोर्ट कर दिया. इस क्रिया की प्रतिक्रिया यह हुई कि नाराज़ लोगों ने नवजोत को शो से हटाने की मांग कर दी. इन सब की वजह से ही अब इस शो के आगे के एपिसोड में जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह नज़र आएंगी. इस संबंध में जब पूछा गया, तो जवाब यह मिला कि कुछ ज़रूरी काम के कारण नवजोत शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, इस कारण अर्चनाजी को लिया गया है. अब पर्दे के पीछे की सच्चाई क्या है, यह तो चैनलवाले और कपिल शर्मा ही बता सकते हैं, पर फ़िलहाल इस मुद्दे पर सभी ने चुप्पी साध रखी है. ख़ैर नवजोत दोबारा आए या न आए, पर अभिनय की दुनिया की यह रीत रही है कि शो मस्ट गो ऑन...
यह भी पढ़े: रिलीज़ हुआ केसरी का दमदार ट्रेलर, देखें अक्षय का ज़बरदस्त एक्शन (Akshay Kumar Starrer Kesari Trailer Released)