इसमें कोई शक नहीं है कि कपिल शर्मा देश के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियंस में से एक हैं. उनकी फैंन-फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कपिल शर्मा ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.
इवेंट के दौरान कॉमेडियन ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा- आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी सिंगर के साथ आया परफॉर्म करने के लिए. कोरस सिंगर के रूप में ... प्लेबैक सिंगर के तौर पर. आज 20 साल बाद मुझे इसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है. मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं.
कपिल ने ये भी बताया कि जब उन्हें इस शो को शुरू किया था तो चैनल वालों ने उन्हें 24 से अधिक एपिसोड करने की परमिशन नहीं दी थी. शो की अवधि सिर्फ 3 महीने की थी. और आज 12 साल हो ग़ए हैं. मेरी जर्नी बहुत कामयाब रही है. मैंने थिएटर से शुरुआत की थी.
मैंने दिल्ली में बहुत साल बिताए हैं और फिर मैं मुंबई शिफ्ट हो गया. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने मुझे ये रास्ता दिखाया. रियलिटी शो में सिलेक्ट होने के बाद बहुत सी चीज़ें बदल गईं.
जैसे पहली बार जब मैं फ्लाइट में बैठा. बहुत अच्छा लगा. लाइफ में बहुत से उतार और चढ़ाव आए. लेकिन मुझे लगता है कि यही लाइफ है.
पहले कपिल शर्मा के शोक नाम 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' था और कॉमेडियन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो को होस्ट करते हैं'. शो के अलावा कपिल ने किस किस को प्यार करूं, फिरंगी, ज़्विगतो और द क्रू जैसी फिल्मों में भी काम किया है.