एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के पॉप्युलर कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों की हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में कपिल शर्मा ने अनु रंजन के 'द बेटी फैशन शो' म के शोस्टॉपर बने. शो के अंत में कॉमेडियन रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दिए. कपिल ने मॉडल्स की वॉक की और बाद फनी पोज़ भी दिए. एक्टर और कॉमेडियन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शोस्टॉपर बने कपिल शर्मा इस दौरान ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक गोल्डन पैंट और ब्लैक शू को टीमअप करते हुए नज़र आए. रैंप वॉक करते हुए कपिल का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल मॉडल्स की तरह सेडक्टिव पोज़ (आकर्षक पोज़) देते हुए नज़र आ रहे हैं.
कपिल का ये फनी वीडियो पैपराज़ी अकाउंट से शेयर किया गया है. कॉमेडियन के इस वीडियो को फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.

कपिल के इस फनी वीडियो पर फैंस ने मज़ेदार कमेंट किए हैं.

एक फैन ने लिखा है ऐसा लगता है कि कपिल रणवीर सिंह से प्रेरित हुए हैं.

वहीं दूसरे फैन ने कपिल शर्मा को इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक बताया है.

एक फैन को तो कपिल शर्मा प्रभास जैसे लगे. फैन ने लिखा- पहले मुझे लगा की प्रभास हैं. वहीं दूसरे फैंस को लगा कि ये ऋषभ पंत हैं.

एक और फैन ने कमेंट किया- कपिल गिन्नी का ट्राउज़र क्यों पहनकर आ गए आप... एक और यूजर ने लिखा है कि हाहाहाहाहा.. इस आदमी की लाइफ चेंज हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो'के मेन स्टार कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए सीजन के सोनी टीवी पर लौटने वाले हैं.

कॉमेडियन ने फैंस को अपने अपकमिंग सीजन-४ के न्यू लुक की झलक भी सोशल मीडिया पर दिखा दी है.

ये कॉमेडी प्रोग्राम जल्द ही अगले महीने प्रसारित होगा.
