कपिल देव पर बन रही फिल्म 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का फ़र्स्ट लुक सामने आते ही फैंस के रिएक्शन आने लगे. कबीर खान की इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार को स्क्रीन पर निभाएंगी.
इसके ट्रेलर को लोगों ने खासा पसंद किया है, वहीं रणवीर और दीपिका के लुक को भी लोग सराह रहे हैं.
दोनों ने किरदार के अनुसार अपने लुक को ढालने की पूरी कोशिश की है. लेकिन कमाल आर खान ने अपने ही अंदाज़ में दीपिका के लुक पर कमेंट किया है. कमाल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें एक फोटो शेयर की है, इसमें रणवीर और दीपिका साथ में हैं. कमाल ने लिखा है- कपिल देव और रमीज़ राजा अच्छे लग रहे हैं इस तस्वीर में…
कमाल की इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी तरह-तरह के आ रहे हैं. कोई उनकी बात से सहमत है, तो कोई नहीं.
लोग इस ट्वीट के पूरे मज़े ले रहे हैं और उनका कहना है कि ये बॉलीवुड की नशेड़ी गैंग है, इनको कपिल देव जैसे महान क्रिकेटर का रोल क्यों दिया गया. किसी ने कहा ग़ज़ब बेइज़्ज़ती है…
शायद दीपिका के हेयर स्टाइल के कारण कमाल को ऐसा लगा हो क्योंकि रमीज़ राजा जो पाकिस्तान के पूर्व क्रीकेटर थे वो भी अपने बाल काफ़ी बड़े रखते थे.
हलांकि काफ़ी फैंस हैं जिनको दीपिका का लुक पसंद आया और रणवीर कमाल के लगे. पर कई लोग मज़ा लेने से नहीं चूक रहे…
देखते हैं फ़िल्म को लोगों का कैसा रेस्पॉन्स मिलता है… इसके ट्रेलर को तो काफ़ी व्यूज़ मिले, जिससे उम्मीद है कि 24 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली ये फ़िल्म भी लोगों को पसंद आएगी.
Photo Courtesy: Twitter/Instagram