Close

कंगना रनौट बनीं मौसी, बहन रंगोली ने दिया बेटे को जन्म(Kangana Ranaut’s sister Rangoli blessed with a baby boy; has been named Prithviraj)

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौट (Kangana Ranaut) मौसी बन गई हैं. उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli chandel) ने गुरुवार को बेटे पृथ्वी राज चंदेल (Prithviraj Chandel) के जन्म की घोषणा की है. रंगोली ने ट्विटर पर बेटे की पहली झलक भी दिखाई है. ट्विटर पर रंगोली ने लिखा, "प्रिय दोस्तों मिलिए हमारे बेटे पृथ्वी राज चंदेल से..." Rangoli chandel blessed with a baby boy Prithviraj रंगोली ने बेटे की एक और खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका नवजात शिशु आराम फरमाता नजर आ रहा है. https://twitter.com/Rangoli_A/status/931042008004575232?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Ffilmy यह मौक़ा रनौट और चंदेल परिवार के लिए बेहद ख़ास है. हमें तो उस पिक्चर का इंतज़ार है, जिसमें कंगना अपने भांजे को गोदी में लिए होंगी. कंगना बेशक़ अपनी बहन के लिए बहुत ख़ुश होंगी, जिन्होंने हर मुश्क़िल घड़ी में कंगना का साथ दिया और कंगना-रितिक विवाद में खुलकर अपनी बहन का समर्थन किया. वे रंगोली ही हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में कंगना का पूरा सपोर्ट किया. हमें अच्छी तरह याद है कि गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने के बावजूद, रंगोली ने टि्वटर पर रितिक से खुल कर पंगा लिया था. पृथ्वी से जन्म से पहले इस  बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि बच्चे के जन्म को लेकर हम बहुत ख़ुश हैं. इसके पहले उसने बहुत बुरा समय देखा था. उसका मिसकैरेज भी हो चुका है. लेकिन अब वो बहुत ख़ुश है. मैं उससे कहती हूं कि तुम अपना दिमाग़ शांत रखा करो और किसी तरह के ट्विट मत किया करो, लेकिन वो मानती नहीं है. बता दें, साल 2006 में देहरादून में एसिड अटैक का शिकार होने के बाद रंगोली अपना घर छोड़, मुंबई में कंगना के साथ रहती थी. 33 वर्षीय रंगोली की शादी मई 2011 में बिजेनसमैन अजय चंदेल से हुई थी. ये भी पढ़ेंः ज़ोरों पर चल रहा है मॉनी और मोहित का रोमांस [amazon_link asins='B00V0II33M,B072C7SBTQ,B014D4HHQI,B00XVN9WY8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9fc32986-cb57-11e7-9f62-59345c32daa8']    

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/