8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Dhakad Actres Kanagna Ranaut) ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं (Wish) दी है.

महिला दिवस के अवसर पर आम से लेकर खास तक सभी महिलाएं एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर महिलाओं के लिए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने महिलाओं के लिए कुछ ऐसी बातें कही हैं जो हर महिला को अपनी लाइफ में फॉलो करनी चाहिए.

कंगना ने एक्स पर लिखा - इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं महिलाओं से ये कहना चाहती हूं कि किसी दूसरे को आपको ये बताने या समझाने का राइट नहीं है कि आपको पुरुषों के जूतों में फिट होना चाहिए. या फिर आपको किसी दूसरी महिला के साथ कंपीटीशन करना चाहिए कि नहीं. आपको दूसरे लोगों की तरह बनने की जरूरत नहीं है. आप जैसे हैं वैसे ही रहें.

आपके भीतर एक शक्ति है जो प्रकट होने के लिए, बाहर आने के लिए और मुक्त होने की प्रतीक्षा कर रही है. आप बस उस शक्ति पर अपना फोकस करें. ध्यान लगाएं, दयालु बनें, जिज्ञासु बनें. एक महिला की तरह बनें.

कंगना ने आगे लिखा- याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई महिला का प्यार और उसकी ग्रेस पाना चाहता है. एक बच्चे के रूप में आपको बस अपनी मां की ज़रूरत थी. वह स्रोस बनें, ज़्यादा शाइन करें, ज़्यादा प्यार करें, ज़्यादा दें, और बस एक महिला की तरह बनें. आप एक देवी हैं, हर किसी को आपकी ज़रूरत है, और आप पर्याप्त से ज़्यादा हैं; आप सब कुछ हैं.

बता दें कि एक्स पर लिखा कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पोस्ट को लाइक्स, कमेंट और शेयर कर रहे हैं.