बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की आगामी फिल्म इमर्जेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है, लेकिन उस से पहले एक्ट्रेस मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए पहुंची.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दतिया के एमएलए के साथ मां पीतांबरा मंदिर को तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में देवी के दर्शन करने के लिए आई कंगना मंदिर के प्रांगण में नंगे पैर चलते हुए दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आज दतिया में देवी के दर्शन किए.
अगली फोटो में मंदिर के बाहर पुलिस के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है. फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में एक किताब भी है.
एक और फोटो में कंगना मंदिर के अंदर पूजा करते हुए दिखाई दे रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये एक ऐसा दिव्य स्थान है, जहां महाभारत के युग में अश्वत्थामा द्वारा एक अलौकिक शिव स्थापित किया गया था. जिसके हमने भी दर्शन किए. ॐ नमो शिवाय.
देवी दर्शन के लिए पहुंची कंगना येलो साड़ी और शॉल लपटे हुए दिखाई दे रही है. देवी के दर्शन करने के बाद आशीर्वाद के रूप में मिली फूलों की माला एक्ट्रेस के गले में है.
बता दें कि फिल्म इमर्जेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. 17 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म की कहानी और उसका डायरेक्शन कंगना रनौत ने ही किया है.