Close

कंगना रनौत ने पहाड़ों में खोला कैफे और रेस्टोरेंट, बचपन का सपना किया पूरा, वीडियो शेयर करके दिखाई रेस्टोरेंट की झलक, लिखा- ये रेस्टोरेंट नहीं, एक लव स्टोरी है (Kangana Ranaut Turns Restaurateur, Opens A Cafe In Himalayas, Shares Glimpse Of Her Little Cafe, Calls it Her Childhood Dream)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर डायरेक्टर तो बन ही चुकी हैं. पॉलिटिक्स में भी वो हाथ आजमा चुकी हैं. उनकी हालिया फिल्म इमरजेंसी (Emergency) काफी विवादों के बाद रिलीज हो चुकी है और फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. इस बीच कंगना ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है. उनका चाइल्डहुड ड्रीम पूरा हो गया है. उन्होंने पहाड़ों में अपना रेस्टोरेंट खोल (Kangana Ranaut Opens Manali Café) लिया है और अपने रेस्टोरेंट की झलक फैंस के साथ शेयर की है.

जी हां, कंगना अब एक रेस्टोरेंट ओनर (Kangana Ranaut turns restaurateur) भी बन गई हैं.  वो हिमालय में अपना नया कैफे खोलने जा रही हैं, जिसका नाम उन्होंने द माउंटेन स्टोरी (The Mountain Story) रखा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस को अपने अपने नए रेस्टोरेंट की पहली झलक भी दिखाई है.

कंगना रनौत ने इस नए रेस्टोरेंट की झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "बचपन का सपना सच हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे. द माउंटेन स्टोरी, यह एक लव स्टोरी है. #TheMountainStory 14 फरवरी को उद्घाटन."

कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के हर कॉर्नर, वहां परोसे जानेवाले पहाड़ी फूड की झलक दिखाई है. वीडियो में उन्हें इस रेस्टोरेंट से जुड़े इमोशन को भी शायराना अंदाज में शेयर किया है. उन्होंने कहा,  "ये कहानी है उस बूंद की जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई. ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती हुई खुशबू की, जो मेरे जहन में घुस गई. ये कहानी है मेरे और आपके रिश्ते की जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया. ये कहानी है आपकी और मेरी, मैं द माउंटेन स्टोरी में आप सबका स्वागत करती हूं."

बता दें कि अपने इंटरव्यू में कंगना कई बार अपने इस सपने के बारे में बात कर चुकी हैं. वो बता चुकी हैं कि उनका बचपन से सपना है कि वो पहाड़ों में हिमाचल ने अपना एक कैफे खोलें, लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. और अब जाकर आखिरकार उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है और उन्होंने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

इससे उजले कंगना ने मनाली में आलीशान घर बनाया है. बताया जाता है कि उनके इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपए है. कंगना के इस लग्जरी बंगले में 8 बेडरूम हैं. इसके अलावा डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, अलग से योगा रूम भी है. कंगना अपने इस घर में काफी टाइम स्पेंड करती हैं, जिसकी तस्वीरें भी अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Share this article