बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिट तापसी पन्नू से पंगा ले लिया है. आईटी रेड पर तापसी की सफाई पर कंगना रनौत ने किया पलटवार, कहा- तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी. कंगना रनौत और तापसी पन्नू की ये बहस अब और बढ़ गई है…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के घर और ऑफिस में आयकर विभाग की रेड के बाद इन दोनों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दोनों से आयकर विभाग की पूछताछ का सिलसिला जारी है. ऐसे में तापसी पन्नू ने आईटी रेड पर सफाई देते हुए और व्यंग्य करते हुए कई ट्वीट किए.
तापसी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'सबसे बड़ा आरोप मुझ पर पेरिस में बंगला खरीदने का लगा है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं.'
अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, 'मुझे भविष्य बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है, क्योंकि मैंने इससे पहले पैसे लेने से मना कर दिया था.'
तापसी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'हमारी आदरणीय वित्त मंत्री के मुताबिक, साल 2013 की रेड की यादें ताजा हो गई जो कि मेरे साथ हुई.' साथ ही तापसी ने व्यंग्य करते हुए लिखा,'अब वो सस्ती नहीं रही हैं'
बता दें कि कंगना रनौत शुरुआती विवाद के बीच उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं. दिलचस्प बात ये है कि आईटी रेड पर तापसी की सफाई के बाद कंगना रनौत ने भी उनपर पलटवार किया है. कंगना ने तापसी के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है, 'तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी, क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स की फेमिनिस्ट हो. तुम्हारे रिंग मास्टर पर 2013 में भी टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी हुई थी… सरकारी अधिकारियों की रिपोर्ट आ गई है और यदि तुम दोषी नहीं हो तो इसके खिलाफ कोर्ट जाओ और वहां से बरी होकर आओ. कम ऑन सस्ती.'
ख़बरों के अनुसार, तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपए के कैश के सबूत बरामद किए गए हैं. इसके अलावा फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की जांच में आयकर विभाग को 20 करोड़ रुपए का फर्जी ट्रांसेक्शन भी मिला है. आईटी रेड के बाद से तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अब देखना ये है कि आयकर विभाग की जांच में और क्या कुछ सामने आता है.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के तापसी पन्नू पर किए गए इस बेबाक बयान पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.