बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में पॉलिटिकल इवेंट में शामिल हुई. जहां पर एक्ट्रेस ने अपने मनाली स्थित घर के बिजली के उस भारी भरकम बिल (High Electricity Bill) के बारे बताया, जहां पर वे रहती भी नहीं हैं.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुए एक राजनीतिक इवेंट में शामिल हुई सांसद कंगना रनौत ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि मनाली वाले घर का बिजली का बिल 1 लाख रुपए आया है. एक्ट्रेस को अपने घर के बिजली के इतने बढ़े हुए इस बिल पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है.

इवेंट को संबोधित करते हुए सांसद ने ये भी बताया कि ये बढ़ा हुआ बिल उस घर का है जहां पर वे रहती भी नहीं हैं. वे इस बात से भी हैरान है कि घर का बिल इतना ज्यादा कैसे आ सकता है.

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का इवेंट को संबोधित करने का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने 1 लाख रुपए का बिजली का बिल आने पर हिमाचल प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की है.

कंगना कहती है- इस महीने मेरे मनाली के घर का 1 लाख रुपए का बिल बिजली का बिल आया है. जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा की हुई है. हम पढ़ते है और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है. पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन है, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं.

ये हम सबका दायित्व है कि हमें इस देश को, इस प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है. मैं तो कहूंगी ये भेड़िया ही है और हमें हमारे प्रदेश को इनके चुंगल से निकालना है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म इमरजेंसी में नजर आईं थी. इस फिल्म कंगना ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था.