Close

#Emergency: फिल्म की रिलीज में देरी होने की वजह से कंगना रनौत ने 32 करोड़ में बेचा अपना मुंबई वाला ऑफिस- ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा (Kangana Ranaut Sold Rs 32 Crore Mumbai Office Due To Emergency Release Delay)

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के फैंस काफी समय से उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Upcoming Film Emergency) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट (Release Date) में देरी होने के कारण फिल्म थिएटर तक नहीं पहुंच पा रही है.

बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में पानी मुंबई की प्रॉपर्टी बेची है. इस प्रॉपर्टी पर उनका अपना प्रोडक्शन हाउस था, जिसका नाम मणिकर्णिका (Manicarnika) फिल्म था. इस प्रॉपर्टी की कीमत 32 करोड़ रुपए थी.

एक्ट्रेस ने अपनी इस प्रॉपर्टी को बेचने का फैसला तब किया जब उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट पोस्टपॉन कर दी गई. इस फिल्म को कंगना रनौत ने खुद डायरेक्ट किया है.

यह फिल्म साल 1975 में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लगी इमरजेंसी पर बनी है. फिल्म को सर्टिफिकेशन न मिल पाने के कारण रिलीज न पा रही है.

हाल ही में न्यूज 18 को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना रनौत ने अपनी प्रॉपर्टी को बेचने का कारण बताया. कंगना ने कहा- मेरी फिल्म रिलीज होने थी, लेकिन सर्टिफिकेशन में देरी होने के कारण फिल्म रिलीज नहीं हुई. तो प्रॉपर्टी ही थी, मेरे पास संकट को स्थिति में.

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने यह प्रॉपर्टी बांद्रा के पाली हिल के प्राइम एरिया में साल 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदी थी. साल 2019 में एक्ट्रेस ने यहां पर अपना प्रोडक्शन हाउस बनाया, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा.

लेकिन 2020 में बीएमसी ने एक्ट्रेस के इस ऑफिस ले कुछ हिस्से को डिमोलिश कर दिया. क्योंकि ऑफिस बनाते समय नियमों का पालन नहीं किया गया था.

Share this article