बेबाक और बिंदास कंगना रनौत (Kanagna Ranaut) ने पहले बॉलीवुड में फिर राजनीति में अपने फूड एंड बेवरेज बिजनेस में भी एंट्री मार ली है. बीते कल वैलेंटाइन डे के दिन कंगना ने अपने होमटाउन मनाली (Hometown Manali) में कैफे कम रेस्टोरेंट (Cafe And Restaurant) किया. सोशल मीडिया पर अब कंगना के कैफे कम रेस्टोरेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_114847-650x800.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने फूड एंड बेवरेज बिजनेस में भी अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने होमटाउन मनाली में कैफे और रेस्टोरेंट की ओपनिंग की है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_114849-646x800.jpg)
इस कैफे और रेस्टोरेंट का ग्रैंड उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 14 फरवरी को सेलिब्रेट किए जाने वाले प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे के रोमांटिक ऑकेजन के दिन किया है. एक्ट्रेस के कैफे और रेस्टोरेंट का नाम द माउंटेन स्टोरी' है. ओपनिंग के बाद कैफे को फाइनली पब्लिक के लिए खोल दिया गया है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_114851-647x800.jpg)
ओपनिंग में इनवाइट किए गए गेस्ट्स को कैफे और रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए कंगना रनौत ने कहा - 'द माउंटेन स्टोरी', बचपन का एक संजोया हुआ सपना जो जवान होकर हिमालय के दिल में खिल गया है. ये कैफे खाने की जगह से ज्यादा एक सच्ची प्रेम कहानी है, जो मेरी मां के किचन की खुशबू और इन पहाड़ों की खूबसूरती को समर्पित है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_114854-643x800.jpg)
मेनू की हर एक डिश को हमारे पहाड़ में उगाए जाने वाली ताज़ी स्थानीय सामग्री का उपयोग करके, बहुत सावधानी से और बड़े प्यार से तैयार किया गया है, ये हमारी भूमि की समृद्धि के जश्न को सेलिब्रेट करता है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_114856-653x800.jpg)
कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने मनाली कैफे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में खूबसूरत कैप्शन लिखा है- द माउंटेन स्टोरी'. उद्घाटन को रात, एक सपना जो आज जिंदा हो गया. उन सभी लोगों का तहे दिल से आभार जिन्होंने इस सपने को संजोने में, अचीव करने में मेरी मदद की.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_124352-644x800.jpg)
कैफे और रेस्टोरेंट के मेनू की बात करें तो यहां पर वेज पहाड़ी थाली की कीमत 680 रुपए है. और नॉन वेज पहाड़ी थाली की कीमत 850 रुपए है. इस थाली में ऑथेंटिक हिमाचली फूड सर्व किया जाएगा. इतना ही नहीं कस्टमर को यहां पर स्थानीय सिड्डू के साथ मुंबई स्टाइल पोहा और वड़ापाव भी मिलेगा.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250215_124400-654x800.jpg)