Close

एयरपोर्ट थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने फ्लॉन्ट किया अपना एमपी आइडेंटिटी कार्ड (Kangana Ranaut Flaunts MP Identity Card After Airport Slap Incident)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एमपी चुनी गई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो है उनके न्यू आइडेंटिटी कार्ड की. इस से एक दिन पहले ही घटी घटना के अनुसार सीआईएसएफ की एक महिला कर्मचारी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था.

2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीती कंगना रनौत को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट आइडेंटिटी कार्ड मिल गया है.

एक्ट्रेस ने बीते कल, शुक्रवार 7 जून को सोशल मीडिया पर अपने एमपी कार्ड की फोटो शेयर की है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में अपलोड की गई फोटो में कंगना रनौत अपने एमपी आई कार्ड को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना ने कैप्शन में लिखा है - नई पहचान नए पहचान.

इस फोटो में एक्ट्रेस बेबी ब्लू कलर की साडी, मिनिमल मेकअप, बिंदी और इयरिंग्स पहने हुए बहुत प्यारी लग रही हैं.

इससे एक दिन पहले ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था.

कांस्टेबल की पहचान कर ली गई है. उसका नाम कुलविंदर कौर है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है और साथ कुलविंदर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

इस थप्पड़ कांड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Share this article