Close

कंगना रनौत ने किया दावा- SRK से फ्रेंडशिप के बाद करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से किया बैन, पीसी के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस (Kangana Ranaut Claims Karan Johar ‘Banned’ Priyanka Chopra from Bollywood After SRK ‘Friendship’)

अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर के खिलाफ एक और शॉकिंग दावा किया है. कंगना रनौत ने फिल्म मेकर पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को 'हैरेस' किया है. और उस हद तक प्रियंका को हैरेस किया गया कि एक्ट्रेस को इंडिया तक छोड़ना पड़ा.

अपने ट्वीट की सीरीज़ में कंगना रनौत ने ये चौंकाने किया है कि करण जौहर ने इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को हैरेस किया है. साथ ही ये भी दावा किया है कि फिल्म मेकर ने प्रियंका चोपड़ा को उस लेवल तक हैरेस किया की आखिरकार प्रियंका चोपड़ा को इंडिया तक छोड़ना पड़ा.

एक आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंगना रनौत ने ट्वीट किया है- प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं वे यूएस इसलिए चली गई क्योंकि बॉलीवुड में बीफ खाने वालों लोगों के साथ थीं, उन्हें एक कार्नर में धकेला जा रहा था. इस पॉलिटिक्स से वे बहुत परेशान गई थीं

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1640560577058578441?s=20

इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- @priyankachopra⁩ का बॉलीवुड के बारे में ये कहना है कि लोगों का उनके खिलाफ गैंग था, जो उन्हें बुली करता था और उनको बॉलीवुड से बाहर धकेलना चाह रहा था. एक सेल्फमेड वुमन को इंडिया से बाहर कर दिया गया. हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1640561209429889025?s=20

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा की मीडिया ने भी इस बारे में खूब बढ़ा-चढ़ा कर लिखा.क्योंकि करण के साथ शाहरूख खान की फ्रेंडशिप थी. उन्होंने इस कदर पीसी को परेशां किया कि देश छोड़कर ही चली गई.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1640561719704707072?s=20

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में में इस बात का खुलासा कि कॉर्नर में धकेलने और पॉलिटिक्स का शिकार होने के बजाय बॉलीवुड से  ब्रेक लेना डिसाइड किया. उसके बाद से प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में ट्राई किया और वहां पर अपनी एक अपनी खास जगह बनाई.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/