पंगा क्वीन कंगना रनौत अक्सर ही अपने बेबाक-बिंदास बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शन हाउसेस और एक्टर्स के साथ सोशल मीडिया पर पंगा लेती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने प्रोडक्शन हाउसेस से डायरेक्टली पंगा ले लिया है और उन्हें चैलेंज करने के लिए अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का ऐलान कर दिया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी और सक्सेस देखकर अब तक करण जौहर, अनुराग कश्यप जैसे बड़े फिल्म मेकर्स पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर चुके हैं और कई बड़े एक्टर्स भी वेबसीरीज़ के ज़रिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा चुके हैं, ऐसे में भला कंगना यहां पंगा लेना क्यों छोड़तीं, तो उन्होंने भी प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर दी है.
कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. कंगना के प्रोडक्शन हाउस का नाम है मणिकर्णिका और जल्द ही वो एक फ़िल्म टीकू वेड्स शेरू का निर्माण शुरू करने जा रही हैं.
अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, "मैं अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो रिलीज करने जा रही हूं. जल्द ही हम डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हूं अपनी पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू से. आप सबके आशीर्वाद की ज़रूरत है. फिल्म टीकू वेड्स शेरू एक लव स्टोरी होगी, जिसमें डार्क ह्यूमर का तड़का भी है."
खबरों के अनुसार इस फ़िल्म को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है. कंगना ने बताया कि वो इस बैनर के तहत नए टैलेंट्स को मौका देंगी और नए कॉन्सेप्ट्स के साथ रिस्क लेंगी. "मुझे लगता है कि डिजिटल ऑडिएंस सिनेमा जाने वाले दर्शकों से काफी अलग होती है."
बता दें कि आजकल कंगना अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में कंगना ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और भारत के बुद्धिजीवियों पर निशाना साधा था. इस वीडियो को लेकर भी वो काफी ट्रोल हुईं. इसके अलावा कोरोना के दौरान जहां दूसरे स्टार्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं कंगना अब तक किसी तरह की मदद के लिए सामने नहीं आई हैं. इस बात को लेकर उनको बहुत क्रिटिसाइज किया जा रहा है.