काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) का फिल्मी करियर खास नहीं रहा. उन्हें एक्टिंग में सक्सेस नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है. तनीषा 47 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अब तक ना तो शादी की है और ना ही करियर बना पाई हैं. लेकिन वो अक्सर इवेंट में स्पॉट हो जाती हैं, जहां वो अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज़ से लाइम लाइट चुरा लेती हैं, लेकिन बीती रात तनीषा एक इवेंट में कुछ ऐसा पहनकर (Tanisha Mukherjee's bold viral look) पहुंच गईं कि उन्हें देखते ही यूज़र्स का माथा ठनक गया और वो इतने भड़क गए हैं कि उनको जमकर ट्रोल (Tanisha Mukherjee gets badly trolled) कर रहे हैं.


दरअसल बीती शाम मुंबई में मेट गाला इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें सुष्मिता सेन, वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी, बाबिल जैसे कई सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही तनीषा इवेंट में पहुंचीं, उनका अटायर देखकर लोग शॉक रह गए और अब अश्लीलता फैलाने के लिए उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.

दरअसल इवेंट के लिए तनीषा मुखर्जी ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहना था जिसमें उन्होंने कुछ बॉडी पार्ट्स को कवर करने के लिए व्हाइट कलर के फ्लॉवर का इस्तेमाल किया था. लेकिन उन्होंने जिस तरह से फ्लॉवर का इस्तेमाल किया था, उससे सबबकुछ नजर आ रहा था. तनीषा का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. नेटीज़न्स अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं और भर भरकर कमेंट कर रहे हैं. लोग अब उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये तो उर्फी जावेद की बहन कुल्फी लग रही है.

वहीं कुछ यूजर ने तो उनको ऐसी ड्रेस पहनने पर अजय देवगन, काजोल और उनकी माँ का हवाला देते हुए कहा कि थोड़ी तो शर्म कर ली होती, काजोल की इज़्ज़त का तो ख्याल कर लिया होता. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि यकीन नहीं होता कि ये काजोल की बहन है. कुछ लोग तो कह रहे हैं कि जब उम्र बढ़ने लगे और कोई काम न बचा हो करने को, तो यही सब बचता है करने को.

तनीषा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
