बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक अजय देवगन आज अपना 56वा जन्मदिन मना रहे हैं. सिंघम (Singham) के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस और चाहने वाले जमकर कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टर की वाइफ काजोल (Kajol) ने हसबैंड अजय देवगन (Ajay Devgn) को उनके 56वें जन्मदिन पर बड़े फनी अंदाज में विश करते हुए प्यारी तस्वीर शेयर की है.

आज 2 अप्रैल को बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का जन्मदिन है. एक्टर आज 56 साल के हो गए हैं. अपने सुपरस्टार हसबैंड को उनकी वाइफ काजोल ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.

अपने इंस्टाग्राम पर काजोल ने अपनी और अजय की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा है- सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे. लेकिन हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद.

काजोल इंडस्ट्री की फन लविंग और नॉटी एक्ट्रेस हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. और अब की बार भी नॉटी काजोल ने फनी अंदाज में अजय देवगन को बर्थडे विश किया है. काजोल की इस विशिंग पोस्ट पर कपल के फैंस भी अजय को बर्थडे विश कर रहे हैं.

बता दें कि अजय और काजोल ने साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. स्टार कपल के दो बच्चे- बेटी नीसा और बेटा युग हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया. उनकी आगामी फिल्म- रेड 2, देदे प्यार 2 और सन ऑफ सरदार 2 हैं.