काजोल (Kajol) फ़िल्में करें या न करें, या साल में एकाध ही फ़िल्में करें, उनके फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. काजोल भी भले ही फ़िल्में कम करें, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपनी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं, ताकि फैन से कनेक्टेड रहें. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. लेकिन अब काजोल ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनके फैंस का दिल टूट गया है. एक्ट्रेस ने अचानक ही सोशल मीडिया को अलविदा (Kajol Takes A Break From Social Media) कह दिया है और कुछ ऐसा लिख दिया है कि उनके फैंस चिंतित हो गए हैं.
काजोल ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये एलान किया है कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी सारी पोस्ट डिलीट (Kajol deletes all posts) कर दी और इसके साथ ही एक क्रिप्टिक पोस्ट (Kajol's cryptic post) शेयर किया है. काजोल ने एक ब्लैक पेज पर लिखा है, 'मैं अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस कर रही हूं'.
इस पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा है, "मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूँ." काजोल की पोस्ट देखकर उनके फैंस उनके लिए फिक्रमंद हो गए हैं और कमेंट कर उनके बारे में जानना चाह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद है तुम ठीक होगी. हम हमेशा आपका यहाँ इंतज़ार करेंगे बेबी." वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हे काजोल, खुद को थोड़ा वक्त दो. उम्मीद करते हैं, आप बिल्कुल सही होंगी. आपको ढेर सारा प्यार और हग."
वहीं कुछ लोग इसे काजोल का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. दरअसल काजोल जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक एडवोकेट की भूमिका में नजर आ रही हैं और केस को अपना सबसे मुश्किल ट्रायल बताती हैं. कुछ यूजर काजोल के इस कदम को इस वेबसीरीज से जोड़ रहे हैं. उनका मानना है कि इस वेबसीरीज़ की पब्लिसिटी के लिए काजोल ने ये सारा ड्रामा किया है.