Close

सिंघम फेम काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को रचाएंगी शादी, इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की गुड न्यूज (Kajal Aggarwal to tie the knot on October 30, Kajal took to Instagram to announce the same)


'सिंघम' फेम और साउथ की फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल के फैंस के लिए यह खबर बहुत बड़ा सरप्राइज तो है ही, पर बड़ी खुशखबरी भी है.

Kajal Aggarwal


काफी समय से चर्चा थी कि काजल की फैमिली उनके लिए लड़का ढूंढ़ रही थी और अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है. उन्हें लड़का मिल गया है और ख़बर आ रही है कि वो जल्द शादी करने जा रही हैं. हालांकि काजल की शादी की खबरें कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं. लेकिन काजल ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने खुद सोशल मीड‍िया पर फैंस संग यह खुशखबरी साझा करके अपनी शादी की खबर को पक्की कर दिया है. 

Kajal Aggarwal


उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये गुड न्यूज शेयर की है. काजल ने पोस्ट में शादी की डेट भी बताई है. उन्होंने ल‍िखा क‍ि वे 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए वेड‍िंग सेरेमनी में स‍िर्फ पर‍िवार के लोग शाम‍िल होंगे.

https://www.instagram.com/p/CF_boUwHquE/?igshid=kqqi1u6ufs0z


बता दें कि काजल के होनेवाले पति एक बिजनेसमैन हैं, जिसका नाम गौतम किचलू है. गौतम किचलू, पेशे से टेक और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो डिज़ाइन शॉप Discern Living के फाउंडर भी हैं. लोगों के घर डिज़ाइन करने के अलावा गौतम किचलू की कंपनी डिज़ाइनर फर्निचर, होम डेकोर आइटम्स, पेटिंग्स आदि भी बेचती है.

Kajal Aggarwal


काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की इंगेजमेंट हो चुकी है और इनकी शादी भी बेहद सादे समारोह में की जाने वाली है. ये शादी अरेंज्ड कम लव मैरिज है. एक्ट्रेस के घरवालों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और ये तैयारियां जोरों पर हैं. काजल अग्रवाल की शादी मुंबई में ही होगी. कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. पर ये पक्का है कि ये वेडिंग सेरेमनी ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ होगी.

Kajal Aggarwal


बता दें कि काजल अग्रवाल ने 2004 की फ़िल्म 'क्यों हो गया ना' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय स्टारर फ़िल्म में उन्होंने ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था. इसके बाद काजल ने कई हिट तेलुगु फ़िल्मों में काम किया. साउथ में काजल की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके बाद 2011 में काजल ने रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा 'सिंघम' से बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ वापसी की.

Kajal Aggarwal

इसके बाद फ़िल्म 'स्पेशल 26' में वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आयीं. काजल की आख़िरी हिंदी फ़िल्म 'दो लफ़्ज़ों की कहानी' है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट में वो संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में फीमेल लीड रोल कर रही हैं.


Share this article