Close

टीवी एक्टर समीर शर्मा की संदिग्ध मौत, घर में पंखे से लटका मिला शव! कुछ दिन पहले ही सुशांत को लेकर रखी थी अपनी बात! (Kahani Ghar Ghar Ki Actor Sameer Sharma Commits Suicide)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे मशहूर शोज़ में काम कर चुके टीवी एक्टर समीर शर्मा की मुम्बई में रहस्यमय मौत हो गई. उनका शव उनके मलाड स्थित घर में पंखे से लटका मिला.

मलाड पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है और शव को देख के लग रहा है कि दो दिन पहले मौत हुई हैं.
समीर 44 साल के थे और उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत का मामला दर्ज किया है.

समीर इस सोसाइटी में फरवरी में ही रहने आए थे और सोसाइटी के चौकीदार ने समीर का शव देखा और पुलिस को सूचित किया.

समीर ने सुशांत को लेकर भी अपनी राय रखी थी और कहा था कि सुशांत कायर नहीं थे.

Share this article