बिपाशा बसु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. कुछ महीने पहले ही बिपाशा बसु और उनके हसबैंड करण सिंह ग्रोवर ने बेबी गर्ल देवी का वेलकम किया है. हाल ही में बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नन्ही देवी बॉल को किक करती हुई नज़र आ रही है.
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी देवी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेबी गर्ल का फेस तो नहीं दिखा रहा है, सिर्फ पैर दिखा रहे हैं. देवी ब्लू कलर के पायजामा सेट पहने हुए दिखाई दे रही है. देवी के पैरों के पास एक्सरसाइज बॉल को रस्सी से हैंग किया हुआ और बेबी गर्ल एक्सरसाइज बॉल को किक करती हुई नज़र आ रही है.
इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन लिखा- देवी का मॉर्निंग एक्सरसाइज ड्रिल!!! मम्मी-पापा की तरह उसे भी एक्सरसाइज पसंद है. साथ में एक्ट्रेस ने रेड कलर के हार्ट वाला इमोजी बनाया है.
जैसे ही एक्ट्रेस ने इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उनके चाहने वालों ने वीडियो पर अपना रिएक्शंस देना शुरू कर दिया.
कपल के चाहने वाले लिटिल देवी पर अपना प्यार लिया रहे हैं और उसकी तारीफ़ कर रहे हैं. बेबी गर्ल पर प्यार लुटाते हुए किसी ने लिखा- हे स्वीटी लव यू.. गॉड ब्लेस यू... नज़र न लगे. ज़्यादातर फैंस ने बेबी गर्ल को गॉड ब्लेस यू लिखा.