बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (junaid khan) आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा (Loveyaapa) के प्रमोशन में बिजी जुनैद खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके घरवाले उन्हें यूजलेस (Useless) समझते हैं.
सिद्धार्थ कानन को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जुनैद खान ने बताया कि जब उनकी बहन आइरा की शादी हो रही थी तब वह बाहर बैठे थे. इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उनके पिता आमिर खान ने उनसे ये भी कहा कि अगर तुम शादी का प्लान बनाओगे कभी तो तुम भाग कर शादी करना.
बहन आइरा की शादी के दौरान घरवालों ने उन्हें कोई भी काम नहीं सौंपा था. क्योंकि उन्हें यूजलेस समझा जाता है. आइरा ये अच्छे से जानती थी कि जुनैद से किसी को भी कोई काम की उम्मीद नहीं है और इसी वजह से किसी ने मुझे कोई काम नहीं सौंपा. बस मुझे घर वालों ने इतना ही कहा कि शादी की इतनी तारीख को है और ये टाइम है और मैं इस समय पर पहुंच जाऊं. उन्हें ऐसा लगा कि अगर इसे कुछ भी काम देंगे तो शायद.
इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उनके पिता आमिर खान ने उनसे ये भी कहा कि अगर तुम कभी शादी का प्लान बनाओगे, तो तुम भाग कर शादी करना.
जुनैद ने बताया कि घर पर भी जब उनके पिता पार्टी करते हैं तो वह बालकनी में बैठे होते है. उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है. लोगों का इकट्ठा होकर तेज म्यूजिक बजाना उन्हें अच्छा नहीं लगता.
जुनैद खान और खुशी कपूर की अगली फिल्म लवयापा 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दोनों स्टारकिड अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. खास बात है कि ये फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म है जो बड़े स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.