सोनी टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 में इस बार माहौल भक्तिमय होने वाला है. इस बार का एपिसोड बेहद खा भी है क्यूंकि इस बार इंडियन आइडल के प्रतियोगी राम कथा बिलुकल अलग अंदाज़ में सुनाने वाले हैं. इंडियन आइडल 12 के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर राम नवमी के त्योहार का जश्न मनाएंगे।
इंडियन आइडल 12 के प्रोमो में कंटेस्टेंट्स एक साथ मिलकर राम गाथा गाते नजर आ रहे हैं। राम कथा से इंडियन आइडल का पूरा सेट भगवन की भक्ति में लीन हो गए है. इस बार रामनवमी के मौके पर योग गुरु रामदेव भी इंडियन आइडल में पहुंचे हैं और उन्होंने भी इस पावन मौके पर प्रभु राम की कथा का आनंद लिया. इंडियन आइडल के जजेस भी प्रतियोगियों की मधुर आवाज़ में खो गए.
इंडियन आइडल 12 में जहाँ कंटेस्टेंट अपनी आवाज का जादू चलाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे वहीँ लिरिसिस्ट मनोज मुंतसिर इस रामकथा को नरेट करेंगे. इंडियन आइडल पर पहली बार रामकथा के आयोजन से शो के फैंस काफी उत्साहित हैं.