विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं और दोनों को एक साथ देखना आप भी फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है. दोनों जब भी कपल के तौर पर स्पॉट होते हैं, फैंस उन पर दिल हार जाते हैं. विकी और कैटरीना जितना एक दूसरे से प्यार करते हैं, उतनी ही क्लोज बॉन्डिंग ये फैमिली के साथ भी शेयर करते हैं. कैटरीना अपने ससुराल वालों की लाडली हैं और अक्सर उन पर प्यार लुटाती नजर आ जाती हैं, वहीं विकी कौशल भी अपने ससुराल वालों के करीब हैं. और इसकी एक और मिसाल है कैटरीना की बहन ईसाबेल (Isabelle Kaif) के बर्थडे पर विकी का खास मैसेज.
कैटरीना की बहन ईसाबेल आज अपना बर्थडे (Isabelle Kaif's birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में जीजू विकी कौशल ने अपनी साली साहिबा के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट (Vicky Kaushal shares soecial post for Katrina Kaif’s sister Isabelle Kaif) शेयर किया है. विकी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसाबेल की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और साथ में स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे इसाबेल...आपको आने वाला साल अमेजिंग हो."
इसके अलावा कैटरीना कैफ ने भी बहन के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट (Katrina's post for sister Isabelle Kaif's birthday) शेयर किया है और छोटी बहन पर खूब प्यार लुटाया है. कैटरीना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसाबेल की एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की लग रही है. इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे लेजी बी इसाबेल. ये साल तुम्हारे लिए सरप्राइज़ और मैजिक से भरा हो."
इससे पहले बीती रात साली के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए विकी वाइफ कैटरीना संग क्लब पहुंचे थे, जहां दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. इस मौके पर दोनों हाथों में हाथ थामे नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में विकी और कैटरीना फॉरेन में न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई लौटे हैं. इससे पहले दोनों ने वेडिंग एनिवर्सरी भी एक खास लोकेशन पर मनाई थी.