Close

जेनिफर विंगेट की स्विम सूट में फोटोज़ देख फैंस हुए क्रेज़ी, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है उनका ये ख़ास टैटू! (Jennifer Winget Looks Smoking Hot In Her Latest Instagram Pictures)

जेनिफर विंगेट एक ऐसा नाम है जिसकी फ़ैन फ़ॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं, उनकी हर अदा लोगों को लुभाती है और उनके टैलेंट के भी सभी दीवाने हैं.

जनिफ़र को बहुत कम देखा गया है कि वो स्विम सूट या बिकिनी में पिक्चर्स पोस्ट करती हों और जब वो करती हैं तो तहलका मचा देती हैं. जेनिफर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्विम सूट में फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और फैंस भी उनकी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. जेनि वाइट कलर के स्विम सूट में नज़र आ रही हैं और उस पर उन्होंने कलरफुल प्रिंटेड श्रग पहना हुआ है.

जेनिफर की इन तस्वीरों पर सबसे ज़्यादा जिस कमेंट ने सुर्खियाँ बटोरी हैं वो है उनके को स्टार और तथाकथित बॉयफ़्रेंड शहबान अज़ीम का, उन्होंने लिखा, 'क्या चल रहा है!!! जेनिफर मार ही डालोगी!' जिसका रिप्लाई भी जेनि ने दिया है कि ओह स्टॉप इट! इसके अलावा और भी कई सेलब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किए हैं.

Jennifer Winget

लेकिन उनके स्विम सूट से ज़्यादा ध्यान एक और चीज़ ने खींचा, वो है उनका टैटू, जेनि ने इसे बड़े स्टाइल में फ़्लॉंट भी किया है. जेनि के बैक पर बना है ये टैटू और लिखा है- हकूना मटाटा! जिसका मतलब होता है नो वरीज़ यानी फ़िक्र कि कोई बात नहीं!

आप भी देखें जेनि कि ये तस्वीरें!

Jennifer Winget
Jennifer Winget
Jennifer Winget

इससे पहले भी जेनि ने एक मैगज़ीन कवर के लिए हॉट फोटोशूट किया था...

Jennifer Winget

जैसाकि सभी जानते हैं कि जनिफ़र ने करन सिंह ग्रोवर से शादी की थी लेकिन करन बिपाशा संग प्यार कर बैठे तो तलाक़ के बाद जहां करन ने बिपाशा से शादी कर की वहीं जेनि अब तक सिंगल ही हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सलमान खान जैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं अर्शी खान, ये जानने पर ऐसा था सलमान का रिएक्शन (Arshi Khan Wants To Date Salman Khan And This was Salman’s Reaction)

Share this article