हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अलग ही स्वैग में रहती हैं. जया बच्चन अपनी एक्टिंग से ज्यादा अब अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों (Jaya Bachchan looses cool)) में बनी रहती हैं. चाहे इवेंट हो या पब्लिक प्लेस, जया बच्चन के सख्त लहजे से सभी डरते हैं. उन्हें कब गुस्सा आ जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. इसलिए लोग उनसे कुछ फीट की दूरी बनाकर ही रखते हैं. इसके बावजूद एक्ट्रेस आगबबूला होते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती हैं.

जया बच्चन एक बार फिर भड़क (Jaya Bachchan Gets Angry At An Elderly Fan) गई हैं और गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. उनका ये वीडियो देखकर नेटीजन्स भी भड़क गए हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.

दरअसल कल यानी रविवार को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट (Manoj Kumar's Prayer Meet) रखी गई थी जहां दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. जया बच्चन भी मनोज कुमार की प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उनसे जुड़ा एक पल वीडियो में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल (Jaya Bachchan's viral video) हो रहा है. इस वीडियो में जया बच्चन गु्स्से में नजर आ रही हैं.

इस वायरल वीडियो में मनोज कुमार की प्रेयर में पहुंचीं जया बच्चन गेट के पास खड़ी होती हैं तभी उनकी एक फीमेल फैंस उनके कंधे को थपथपाती है और शायद एक फोटो के लिए रिक्वेस्ट करती हैं. पीछे खड़ा एक शख्स जो शायद उस महिला का पति है, मोबाइल पर इस मोमेंट को कैप्चर करने की कोशिश करता है. चौंककर जया तुरंत मुड़कर देखती हैं और उसका हाथ झटकते हुए उस पर भड़क जाती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

एक सीनियर फीमेल फैन के प्रति जया बच्चन का ये रवैया देखकर नेटीजन्स भड़क गए हैं और उन्हें घमंडी, खड़ूस और पगला बुढ़िया तक का टैग दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये है ही घमंडी है' तो वहीं एक ने लिखा कि 'लोग इनके साथ फोटो खींचते ही क्यों है, जब पता है कि सरफिरी हैं.' एक और ने उन्हें रूड बताया है। एक ने कहा, 'बेकार औरत है.' एक यूजर ने कहा, 'बुड्ढी हो गई, इसको अक्ल न आई.'